2018-07-17 16:51:00

संत पापा ने एक दम्पति को शादी संस्कार देकर उन्हें विस्मित किया


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (वाटिकन सिटी)˸ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को एक स्विस गार्ड एवं उनकी होने वाली ब्राजीलियन पत्नी को आश्चर्यचकित कर दिया जब वे शादी समारोह के ठीक पहले, बिना पूर्व सूचना के साक्रेस्टी में उपस्थित हुए तथा उन्हें स्वयं शादी संस्कार देने का फैसला किया।

आश्चर्यजनक!

ब्राजील के फादर रेनातो दोस संतोस जो शादी समारोह में उपस्थित थे कहा, "न तो दम्पति और न ही समारोह में भाग लेने वाले संत पापा की इस आकस्मिक उपस्थिति को जान रहे थे।" उन्होंने बतलाया कि जब वे समारोह की तैयारी हेतु वाटिकन सिटी स्थित संत स्तेफन गिरजाघर के साक्रेस्टी घुसे तब वे बड़े अचम्भित हो गये जब उन्होंने वहाँ संत पापा को मुस्कुराते हुए बैठकर उनका इंतजार करते पाया।

फादर ने वाटिकन न्यूज को बतलाया, "मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि एक साक्रेस्टी में संत पापा से मुलाकात होगी।" उन्होंने जानकारी दी कि गिरजाघर के अंदर लोग विस्मित थे और सोच रहे थे कि क्या वे सचमुच संत पापा फ्राँसिस को देख रहे हैं।

ब्राजीलियन फादर ने कहा, "मैंने उन्हें एक सच्चे पल्ली पुरोहित के रूप में पाया जो पल्ली में अपने विश्वासियों की देखभाल करते हैं। संत पापा ने ऐसा हमेशा करने का प्रयास किया है।" 

तीन क्रियाएँ- विवाह की सफलता के लिए

संत पापा फ्रांसिस ने अपने प्रवचन में तीन क्रियाओं का जिक्र किया, "शुरू करना," "रूकना" और पुनः यात्रा में आगे बढ़ना"- जिनकी व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि शादी जीवन को पूर्ण रूप से जीने के लिए इन तीनों की आवश्यकता है।

फादर संतोस के अनुसार संत पापा ने दर्शाया कि विवाह के प्रति उन्हें कितना अधिक  स्नेह है। उन्होंने कहा, "इस संस्कार के प्रति संत पापा को बहुत प्रेम है जो परिवार की शुरूआत करने और उसमें ईश्वर को केंद्र में रखने में सहायक है।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.