2018-07-13 11:11:00

कार्डिनल तौराँ के विश्वास एवं साहस की कार्डिनल सोदानो ने की प्रशंसा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो):  स्व. कार्डिनल जाँ लूई तौराँ के अन्तयेष्टि याग में प्रवचन करते हुए कार्डिनल मण्डल के प्रमुख कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की तथा उनके दृढ़ विश्वास एवं साहस की प्रशंसा की।  

कार्डिनल सोदानो ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर, मैं अपने इस भाई की आभारपूर्वक याद करता हूँ जिन्होंने अपने गहन विश्वास के कारण अपनी गम्भीर बीमारी के भारी वजन के बावजूद साहसपूर्वक येसु मसीह की पवित्र कलीसिया की अंत तक सेवा की। ईश्वर स्वर्ग की महिमा में इस वफादार सेवक का स्वागत करें।"

पाँच जुलाई को अमरीका में कार्डिनल जाँ लूई तौराँ का निधन हो गया था। कई वर्षों से वे पार्किसन बीमारी से ग्रस्त थे किन्तु इसके बावजूद परमधर्मपीठीय अन्तरधर्म सम्वाद परिषद के अध्यक्ष रूप में सेवा अर्पित करते रहे थे।    

अन्तयेष्टि याग के लिये चुने गये बाईबिल पाठों के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए कार्डिनल सोदानो ने कहा कि प्रथम पाठ प्रकाशना ग्रन्थ से लिया गया है जिसमें सन्त योहन हमें आलोक प्रदान करते हैं, लिखा है, "धन्य हैं वे मृतक, जो प्रभु में विश्वास करते हुए मरते हैं, आत्मा कहता है, "अब से वे अपने परिश्रम के बाद विश्राम करें, क्योंकि उनके सत्कर्म उनके साथ जाते हैं।"

इसी प्रकार कार्डिनल सोदानो ने कहा कि दूसरे पाठ में सन्त पौल हमें आमंत्रित करते हैं कि हम जीवन की कठिनाइयों के आगे हतोत्साहित नहीं होवें क्योंकि प्रभु सदैव हमारे साथ हैं। कुरिन्थियों के नाम दूसरे पत्र में सन्त पौल लिखते हैं कि दृढ़ विश्वास के कारण, "हम हिम्मत नहीं हारते। हमारे शरीर की शक्ति भले ही क्षीण होती जा रही हो, किन्तु हमारे आभ्यन्तर में दिन-प्रतिदिन नये जीवन का संचार होता है।"     

कार्डिनल सोदानो ने कहा कि प्रभु येसु ख्रीस्त भी पर्वत प्रवचन में हमें स्मरण दिलाते हैं कि धन्य हैं जो दीन मना हैं। धन्य हैं जो हृदय के निर्मल हैं, जो शान्ति के लिये कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रिय कार्डिनल तौराँ के जीवन की तीर्थयात्रा में यही आशीर्वचन प्रकाशमान तारे की सदृश आलोकित होते रहे और इसलिये आज हम मिलकर उनके लिये प्रभु ईश्वर को धन्यवाद दें तथा उनसे दिवंगत आत्मा की चिरशांति हेतु प्रार्थना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.