2018-07-12 17:01:00

संत पियुस दसवें भ्रातृत्व धर्मसमाज के लिए नया परमाधिकारी


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 12 जुलाई 18 (रेई)˸ संत पीयुस दसवें को समर्पित भ्रातृत्व धर्मसमाज (फ्रटरनिटि ऑफ सेंट पयस दसवें) की आमसभा ने अपने धर्मसमाज के सर्वोच्च अधिकारी के रूप में डॉन दाविदे पालियारानी का चुनाव 12 साल के लिए किया है।  

संत पीयुस दसवें को समर्पित भ्रातृत्व धर्मसमाज के स्वीटजरलैंड स्थित मूल मठ से जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में बतलाया गया है कि नये परमाधिकारी इटली के हैं तथा उनकी उम्र 47 वर्ष है।

उन्होंने 1996 में सैक्रामेंत ऑफ ऑर्डर प्राप्त किया था, उसके बाद रिमिनी और सिंगापुर में अपनी सेवाएँ दीं। 2012 में वे अर्जेंटीना में ला रेजा सेमिनरी के अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे।  

डॉन दाविदे पालियारानी ने महासभा के चुनाव का स्वागत करते हुए पद की शपथ ली उसके बाद महासभा की अगली कार्यवाही होगी धर्मसमाज के परमाधिकारी के सहायक का चुनाव करना।   

संत पीयुस दसवें को समर्पित भ्रातृत्व धर्मसमाज की आमसभा 21 जुलाई तक आयोजित की गयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.