2018-07-07 11:24:00

सिरिया, तीन सप्ताहों में 65 बच्चों की मौत तथा 180,000 बच्चे हुए विस्थापित


मध्यपूर्व, शनिवार, 7 जुलाई 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल निधि यूनीसेफ ने प्रकाशित किया कि सिरिया में हुई हाल की हिंसा में तीन सप्ताहों के अन्तर्गत 65 बच्चे मारे गये तथा 180,000 बच्चे विस्थापित हुए हैं।   

मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका के लिये यूनीसेफ के प्रान्तीय निर्देशक गेर्ट काप्पेलेयर ने यह घोषणा शुक्रवार छः जुलाई को की। यूनीसेफ के अनुसार सिरिया के डेरा ग्रामीण क्षेत्र स्थित एक गाँव में चार बच्चों सहित एक पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि 18 जून के बाद से हिंसा सघन हो गई है। कहा गया कि संघर्ष को रोकने के लिये किये गये शान्ति प्रयासों के विफल हो जाने के उपरान्त हिंसा ने भयावह रूप ले लिया जिसमें तीन सप्ताहों के अन्तर्गत ही कम से कम 65 बच्चे मारे गये।  

इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि सात वर्षों पूर्व शुरु हुए सिरियाई युद्ध में 180,000 बच्चे अपने घरों का परित्याग कर अन्यत्र भागने के लिये बाध्य हुए हैं जिन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा और सहायता नहीं मिल रही है। श्री काप्पेलेयर ने कहा कि इन बच्चों के लिये शीघ्रातिशीघ्र लोकोपकारी सहायता मुहैया कराना हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिये। उन्होंने कहा, "यदि हम यह काम करने में असफल रहे तो बच्चे उस युद्ध क़ीमत चुकाते रहेंगे जो उन्होंने शुरु नहीं किया था।"








All the contents on this site are copyrighted ©.