2018-07-03 18:01:00

नये कार्डिनल लुईस साको को कलीसियाओं की विश्व परिषद की शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (रेई)˸ कार्डिनल लुइस रफाएल प्रथम साको के कार्डिनल बनने पर कलीसियाओं के विश्व परिषद ने उन्हें हार्दिक बधाईयाँ दीं।

कलीसियाओं के विश्व परिषद के महासचिव माननीय डॉ. ओलाव फैसके त्वेएत ने 2 जुलाई को एक प्रत्र प्रेषित कर कहा, "आपार हर्ष के साथ हमें, संत पापा फ्राँसिस द्वारा, कार्डिनलों की विशेष सभा में आपके कार्डिनल बनाये जाने की खबर मिली। कलीसियाओं की विश्व परिषद की ओर से मैं आपको हार्दिक बधाइयाँ अर्पित करता हूँ। हम खलदेई कलीसिया एवं मध्यपूर्व खासकर इराक के लोगों के साथ आनन्द मनाते हैं। कलीसियाओं की विश्व परिषद इराक में शांति एवं सामाजिक सहअस्तित्व के लिए कार्य करने हेतु समर्पित हैं। आपके समान हम भी आम मानव मूल्यों, न्याय एवं शांति की यात्रा में आगे बढ़ते रहने की उम्मीद करते हैं।

डब्ल्यू. सी. सी. के महासचिव ने कार्डिनल साको को, धार्मिक संस्थानों को अपनी पहचान एवं सिद्धांतों द्वारा सामाजिक जिम्मेदारियों को प्रोत्साहन देने हेतु धन्यवाद दिया जो विविधता के बावजूद, एकता तथा धर्म एवं आस्था की स्वतंत्रता को बढ़ावा देते हुए मध्यपूर्वी समुदायों में नागरिकता की भूमिका के साथ शांति निर्माण पर अधिक ध्यान देते हैं।

उन्होंने कार्डिनल के लिए प्रार्थना की कि ईश्वर उन्हें सामर्थ्य और प्रज्ञा प्राप्त करे ताकि वे लोगों के लिए आशा का संदेश दे सकें, वह आशा जिसके द्वारा वे विविधताओं के बावजूद, विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचानों के साथ जी सकें तथा ईश्वर प्रदत्त प्रेम एवं कृपा में धनी बन सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.