2018-07-02 16:30:00

संत पापा द्वारा बारी की प्रेरितिक यात्रा हेतु प्रार्थना की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार 2 जुलाई 2018 (वाटिकन न्यूज) : "हम एक दिवसीय प्रार्थना में उन भाईयों और बहनों तथा उन क्षेत्रों की परिस्थितियों से संलग्न होंगे और जहां उन्हें विश्वास के कारण दुख सहना पड़ रहा है।" उक्त बात संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 1 जुलाई को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देश-विदेश से आये तीर्थयात्रियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत कही।

 संत पापा ने प्रांगण में उपस्थित विश्वासियों से आने वाले शनिवार 8 जुलाई को अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा बारी के बारे में आगाह किया और उस दिन की सफलता के लिए उनसे प्रार्थना की अपील की। उन्होंने कहा कि वे दक्षिण इटली के शहर बारी की यात्रा करेंगे। वहाँ मध्य पूर्व की कलीसियाओं और विश्वास-आधारित समुदायों के नेताओं के साथ मिलकर एक दिवसीय प्रार्थना में समय बितायेंगे।

उन्होंने कहा, "हम एक आवाज में कहेगे, "शांति आपके साथ रहे।"

संत पापा ने रविवार के ट्वीट में भी सभी को शांति और एकता की इस तीर्थयात्रा के लिए प्रार्थना करने को कहा।

संदेश में उन्होंने लिखा, “मैं आप सभी को प्रार्थना में शामिल होने के लिए अपील करता हूँ जैसा कि मैं शनिवार को बारी की यात्रा कर रहा हूँ, यह लंबे समय से पीड़ित मध्य पूर्व में शांति के लिए प्रार्थना की एक तीर्थ यात्रा है।”








All the contents on this site are copyrighted ©.