2018-06-30 14:52:00

सन्त पापा फ्राँसिस ने की पलायमकोट्टई धर्मप्रांत के अपोस्टोलिक प्रशासक की नियुक्त


वाटिकन सिटी, शनिवार, 30 जून 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 29 जून को पलायमकोट्टई धर्मप्रांत के लिए मदुरई के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर अन्तोनी पप्पुसामी को प्रेरितिक प्रशासक नियुक्त कर दिया है।

भारत के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) के महासचिव धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्करेनहास, ने  शुक्रवार को घोषणा की कि संत पापा फ्राँसिस ने दक्षिणी भारत के तमिलनाडु राज्य में पलायमकोट्टई धर्मप्रांत का अपोस्टोलिक प्रशासक नियुक्त किया है। साथ ही संत पापा ने 29 जून को पलायमकोट्टई धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जुड जेराल्ड पॉलराज के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था, जो 28 अप्रैल को सेवानिवृत्ति 75 साल की आयु तक पहुंच गए थे। वे सन् 2000 से पलायमकोट्टई धर्मप्रांत का नेतृत्व करते आ रहे हैं।

महाधर्माध्यक्ष अन्तोनी पप्पुसामी का जन्म 1 अक्टूबर, 1949 को डिंडीगल धर्मप्रांत के मारंबडी में हुआ था। उन्हें 7 जुलाई 1976 को उनका पुरोहिताभिषेक हुआ था, और 4 फरवरी, 1999 को ज़ाबा के धर्माध्यक्ष के रुप में अभिषिक्त किये गये और 10 नवंबर, 2003 को वे डिंडीगल के पहले धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये।

वे डिंडीगल के धर्माध्यक्ष बनने से पहले मदुरई महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष थे। वे तमिलनाडु धर्माध्यक्षीय काउंसिल के तहत याजकों और धर्मसंघों के कमीशन के अध्यक्ष हैं।

 25 जुलाई, 2014 को संत पापा फ्रांसिस ने उन्हें मदुरई महाधर्मप्रांत का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.