2018-06-29 11:11:00

कार्डिनल पद पर नियुक्ति के बाद महाधर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स ने कहा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 29 जून 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): पाकिस्तान के नवनिर्वाचित कार्डिनल  कराची के महाधर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स ने 28 जून को अपनी नियुक्ति के उपरान्त पाकिस्तान में ख्रीस्तीयों की स्थिति पर वाटिकन रेडियो से बातचीत की।  

गुरुवार को कार्डिनलमण्डल की सामान्य सार्वजनिक सभा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने महाधर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स सहित 14 नये कार्डिनलों की नियुक्ति की। वाटिकन न्यूज़ के साथ बातचीत में नवनिर्वाचित कार्डिनल ने बताया कि कार्डिनल पद पर अपनी नियुक्ति से वे आश्चर्यचकित हैं तथा इसके लिये सन्त पापा फ्राँसिस एवं ईश्वर के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

पाकिस्तान में ख्रीस्तीयों की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया लोगों के समीप है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान जैसे निर्धन देश में, हमारे लिये लोगों से समीप रहना महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान की कलीसिया एक युवा कलीसिया है और ऐतिहासिक रूप से महाधर्माध्यक्ष, धर्माध्यक्ष तथा सम्पूर्ण याजकवर्ग अपना बहुत सा समय लोगों के बीच में व्यतीत करता है।"

नवनिर्वाचित कार्डिनल कूट्स ने कहा कि वे यह निश्चित्त् रूप से नहीं कह सकते थे कि अपने नये पद के कारण उन्हें लोगों के बीच समय बिताने का पर्याप्त समय मिल पायेगा अथवा नहीं। तथापि, उन्होंने कहा, "पाकिस्तान तथा दक्षिण पूर्वी एशिया की जीवन शैली ही ऐसी है कि लोगों का मिलना-जुलना एक सामान्य बात है और इसीलिये कलीसिया के लोग भी सामान्य जनता से हर सम्भव मौके पर रुबरू होते हैं।"    

पाकिस्तान की कलीसिया के कार्यों के बारे में कार्डिनल कूट्स ने बताया कि काथलिक कलीसिया अपने अस्पतालों, चिकित्सालयों एवं स्कूलों द्वारा कल्याणकारी कार्यों में अग्रणी है और इसके लिये पाकिस्तान की सरकार द्वारा भी कलीसिया को सराहा जाता है किन्तु कलीसिया के समक्ष चुनौतियाँ भी हैं।

उन्होंने कहा कि हाल के दशक में पाकिस्तान में मुस्लिम चरमपंथियों की गतिविधियाँ सघन हुई हैं तथा कई गिरजाघरों पर आक्रमण हुए हैं। दुर्भाग्यवश, उन्होंने कहा, सरकार द्वारा सुरक्षा के आश्वासन के बावजूद कई गाँवों एवं कस्बों में ख्रीस्तीयों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा है।

अपने नवीन पद को पाकिस्तान की कलीसिया की सेवा में अर्पित करने का प्रण करते हुए कार्डिनल कूट्स ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान की कलीसिया सुसमाचार द्वारा मज़बूत बने तथा लोगों के बीच प्रेम एवं मैत्री का प्रसार करने में सफल बने।








All the contents on this site are copyrighted ©.