2018-06-28 14:02:00

संत पापा ने इताली तैराकी संघ के सदस्यों से मुलकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 जून 18 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 28 जून को, इताली तैराकी संघ के सदस्यों एवं "सेत्ते कोल्ली" ट्रोफी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से वाटिकन के क्लेमेटीन सभागार में मुलाकात की।

संत पापा ने उन्हें सम्बोधित कर कहा कि वे खेल के साथ-साथ अनुशासन, सकारात्मक प्रतिस्पर्धा एवं दल में खेलने का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की थकान के माध्यम से वे जिस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, उसमें एक महान प्रयास और त्याग भी शामिल है। ये सभी जीवन की सीख हैं विशेषकर, अपने साथियों के लिए। खेल की अन्य क्रियाओं की तरह, तैरने को भी यदि धीरज के साथ अभ्यास किया जाए, तब यह शरीर के विकास के साथ-साथ चरित्र, इच्छा एवं एक-दूसरे को जानने और स्वीकार करने जैसे मानवीय एवं सामाजिक मूल्यों के विकास का अवसर बन जाता है।  

संत पापा ने खेल के द्वारा दल निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा, "बेशक, तैराकी मुख्य रूप से व्यक्तिगत खेल है, लेकिन किसी भी मामले में इसे एक खेल जगत में और यहां तक कि एक राष्ट्रीय स्तर पर अभ्यास करना, एक टीम का अनुभव बन जाता है, जिसमें सहयोग और पारस्परिक सहायता बहुत महत्वपूर्ण है।

संत पापा ने तैराकी नोएमी की याद की जिसकी मृत्यु रोम में कुछ दिनों पहले हुई है, उन्होंने कहा, "मैंने उसके तथा उसके परिवार के लिए प्रार्थना की और आज आप सभी के साथ उसकी याद कर रहा हूँ।"

संत पापा ने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने साथियों के लिए आदर्श बनें, एक ऐसा आदर्श जो उन्हें अपने भविष्य के निर्माण में सहायता दे। खेल की भाषा सर्वभौमिक है तथा यह नयी पीढ़ी तक आसानी से पहुँचती है।

संत पापा ने उन्हें भाईचारा की भावना में बढने का प्रोत्साहन देते हुए खेल के द्वारा सकारात्मक संदेश फैलाने की सलाह दी ताकि समाज के विकास को सहयोग मिल सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.