2018-06-26 16:40:00

संत पापा ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल से मुलाकात की


वाटिकन न्यूज़, मंगलवार, 26 जून 2018 (वाटिकन न्यूज) ˸ संत पापा फ्राँसिस ने 25 जून को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रमंडल के गवर्नर जनरल पीटर कॉसग्रोव से मुलाकात की, जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।

सोमवार को वाटिकन प्रेस में जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि मुलाकात में "सौहार्दपूर्ण बातचीत के दौरान, विस्थापन के संबंध में, वैश्विक एवं स्थानीय स्तर पर तथा जलवायु परिवर्तन पर चर्चाएँ की गयीं।"

कहा गया कि मुलाकात में ऑस्ट्रेलियाई समाज में कलीसिया की भूमिका पर प्रकाश डाला गया तथा नाबालिगों एवं दुर्बलों की सुरक्षा में कलीसिया के समर्पण पर गौर किया गया।

दोनों पक्षों ने ऑस्ट्रेलिया के सामाजिक स्थिति पर दृष्टिपात करते हुए प्रशांत महासागर क्षेत्र एवं एशिया में शांति और स्थिरता के सवाल पर विचार किया।

ऑस्ट्रेलिया का औपचारिक नाम ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रमंडल है। गवर्नर जनरल की नियुक्ति ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की सलाह पर ग्रेट ब्रिटेन की रानी द्वारा की जाती है।

रानी एलिजाबेथ राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के प्रमुख हैं जो 53 सदस्यों का एक अंतर सरकारी संगठन है जिनमें से ज्यादातर ब्रिटिश साम्राज्य के पूर्व क्षेत्र हैं।

एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई सेना अधिकारी, कॉस्ग्रोव ऑस्ट्रेलिया के 26वें गवर्नर जनरल हैं, जो 2014 से कार्यालय में हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.