2018-06-25 16:02:00

इथियोपिया में रैली में विस्फोट


अदीस अबाबा, सोमवार 25 जून 2018 (वीआर, रेई) : इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद की शनिवार को हुई रैली में एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। यहां हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी। राजधानी मेस्कल स्क्वायर में अपने संबोधन के तुरंत बाद अहमद को सुरक्षाकर्मी दूर ले गए।

इथियोपियाई अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को अदीस अबाबा के मेस्केल स्क्वायर में एक रैली में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 154 अन्य घायल हो गए।

इथियोपियाई प्रधान मंत्री ने ग्रेनेड विस्फोट की निंदा की। विस्फोट के बारे में प्रधान मंत्री ने कहा कि विस्फोट की योजना उन समूहों द्वारा की गई थी जो रैली को कमजोर करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि वे कौन थे।

उन्होंने कहा, "अपराधी इथियोपियाई लोगों की भावना को तोड़ नहीं सकेंगे। जो लोग ऐसा करते हैं वे शांति-विरोधी हैं। आपको ऐसा करना बंद करना होगा। आप अतीत में सफल नहीं थे और आप भविष्य में सफल नहीं होंगे।"

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री हेलमरियम डेसलेग के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद अबी ने अप्रैल में सत्ता संभाली थी और यह राजधानी में उनकी पहली रैली थी। पिछले तीन महीनों में प्रधानमंत्री ने कई सुधारात्मक कदम उठाये हैं.

विस्‍फोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्‍फोट की आवाज सुनते ही मैदान में भगदड़ मच गयी। स्‍थायीय न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, घायलों को अब तक अस्‍पताल पहुंचाया जा चुका है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और राहत और बचाव काम जारी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.