2018-06-19 17:14:00

शऱणार्थियों के लिए भोजन देने वाले करीतास संगठन को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 जून 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने कलीसिया की अंतरराष्ट्रीय कारीतास द्वारा "यात्रा साझा करें" अभियान के तहत 19 जून को शरणार्थियों के लिए भोजन का प्रबंध करने वालों को एक संदेश भेजकर, उनके इस कार्य को जारी रखने का प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने प्रेषित संदेश में कहा, "इस संदेश के द्वारा मैं आप सभी को प्रोत्साहन देना चाहता हूँ कि आप शरणार्थियों एवं विस्थापितों के साथ अपनी यात्रा जारी रखें तथा उनके साथ भोजन बांटते रहें जैसा कि करीतास ने आयोजित किया है।

करीतास की तरह आपने भोजन प्रदान करने के निमंत्रण को स्वीकारा है ताकि शरणार्थियों एवं विस्थापितों को सहयोग दिया जा सके। यह एक साझा यात्रा है जिसकी शुरूआत हमने पिछले साल 27 सितम्बर को किया था।  

संत पापा ने उन्हें निमंत्रण देते हुए कहा कि वे विस्थापितों, शरणार्थियों, कारीतास स्वयंसेवकों एवं संस्थाओं को निमंत्रण देते हैं कि वे इस यात्रा की विशेषता को समझें जिसने उन्हें इंगित दिया है कि कौन सी आशा आपकी यात्रा को प्रेरित करती है।

संत पापा ने कहा कि वे करीतास समुदाय तथा सभी भली इच्छा रखने वाले लोगों के साथ मुलाकात करना चाहते हैं ताकि बांटने के लिए नई जगह का निर्माण किया जा सके, जिससे हमारी मुलाकात द्वारा विस्थापितों एवं शरणार्थियों के साथ नवीकृत भाईचारा की भावना का विकास हो सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.