2018-06-19 17:47:00

युवाओं पर सिनॉड की तैयारी के दस्तावेज का विमोचन


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 जून 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ इंस्त्रूमेतुम लावोरिस या 3 से 28 अकटूबर तक युवाओं पर वाटिकन में होने वाले धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी के दस्तावेज को वाटिकन प्रेस सम्मेलन में 19 जून को प्रकाशित किया गया। दस्तावेज में तीन मुख्य भाग हैं, परिचय, व्याख्या एवं जीवन की बुलाहट के संदर्भ में चुनाव।

धर्माध्यक्षों के सिनॉड के महासचिव कार्डिनल लोरेंत्सो बालदीस्सेरी ने तीन अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस सम्मेलन में दस्तावेज प्रस्तुत किया। 67 पृष्टों का यह दस्तावेज एक लम्बी तैयारी का परिणाम है जिसकी शुरूआत 6 अक्टूबर 2016 को संत पापा फ्राँसिस की सिनॉड की घोषणा के साथ हुई थी।

सिनॉड की तैयारी पर निर्मित इस दस्तावेज की विषयवस्तु है, "युवा, विश्वास एवं बुलाहटीय आत्मजाँच।" यह पूर्वी काथलिक कलीसिया के सिनॉड, विश्व भर के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों, वाटिकन के परिषदों, रोमन कूरिया तथा धर्मसमाजों की परमाधिकारिणीयों की अंतरराष्ट्रीय संघ के साथ विचार-विमर्श का परिणाम है। (UISG)

इसके लिए एक महत्वपूर्ण सामग्री ओनलाईन प्रश्नावली के द्वारा भी जुटायी गयी है जिसमें कुल 100,000 युवाओं ने उत्तर दिया था। अन्य सामग्रियाँ रोम में सितम्बर 2017 को हुए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तथा मार्च 2018 में पूर्व सिनॉड सभा से ली गयी हैं।

इंस्त्रूमेंतूम लावोरिस का पहला भाग "पहचानना" कलीसिया के लिए समर्पित है जो सुनती एवं सच्चाईयों और चुनौतियों के लिए खुली है जिनका सामना युवा आज के परिपेक्ष में कर रहे हैं। इनमें से कई चुनौतियाँ उदाहरण के लिए, धार्मिक भेदभाव, जातिवाद, रोजगार असुरक्षा, गरीबी, नशीली पदार्थों के सेवन की लत, ड्रग, बदमाशी, यौनशोषण, बाल अश्लीलता और भ्रष्टाचार, नष्ट करने की संस्कृति और नई डिजिटल प्रौद्योगिकियों के अनुचित उपयोग द्वारा उत्पन्न हुई है।

दूसरा भाग - व्याख्या - धार्मिक और बाइबिल परंपरा के प्रकाश में अपनी की बुलाहट को समझने से संबंधित है।

तीसरा हिस्सा - चुनाव - प्रेरिताई और मिशनरी बनने के मार्गों को इंगित करता है, जो बाहर जाने वाली कलीसिया के रूप में चुनाव करने के साथ शुरू होता है।

"इंस्त्रूमेंतुम लावोरिस" का समापन पवित्रता के एक कहावत से हुआ है, "युवावस्था एक पवित्रता की अवधि है और युवा लोग दैनिक जीवन में धन्यताओं को जीने के लिए बुलाये जाते हैं। पवित्रता को सभी युवा लोगों के लिए एक क्षितिज के रूप में प्रस्तावित किया जाना चाहिए। "वास्तव में," सिनॉड तैयारी दस्तावेज का कहना है कि "सभी संत अपनी युवावस्था से होकर गुजरते हैं और आज के युवाओं के लिए यह दिखाना जरूरत है कि संत कैसे जीते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.