2018-06-19 17:31:00

जेनेवा में संत पापा की यात्रा का इंतजार


स्वीटजरलैंड, मंगलवार, 19 जून 2018 (रेई)˸ "संत पापा की उपस्थिति सच्ची खुशी लेकर आयेगी। यह उन लोगों के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी जो उदारता पूर्वक लम्बे समय से काम कर रहे हैं, यह एक ऐसिहासिक क्षण होगा।" यह बात जेनेवा में संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थायी पर्यवेक्षक मोनसन्योर इवान युरकोविच ने संत पापा फ्राँसिस की, कलीसियाओं की विश्व परिषद की स्थापना की 70वीं वर्षगाँठ पर 21 जून को उनकी जेनेवा यात्रा के मद्देनजर कही।   

उन्होंने कहा, "काथलिक कलीसिया इसमें शामिल नहीं है किन्तु जब काथलिक कलीसिया वहाँ उपस्थित होगी तब परिषद के लिए यह वास्तिवक समारोह होगा।

संत पापा के आगमन के इंतजार में कल जेनेवा में विम वेंडर्स के फिल्म "पोप फ्राँसिस ˸ अपने वचन के व्यक्ति" को प्रस्तुत किया गया।

महाधर्माध्यक्ष के अनुसार संत पापा के ख्रीस्तीय एकतावर्धक यात्रा के दौरान इस फिल्म को दिखाया जाना सटीक था। संयुक्त राष्ट्रसंघ फिल्म के उस आयाम से विशेष प्रभावित है जिसमें संत पापा की उत्तम शैली प्रकट होती है वे अपने विचारों को दृश्यमान रूप में प्रकट कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पास कई अच्छे विचार और बहुत अधिक उदारता है। जिनको प्रकट किया जाना एवं बढ़ावा दिया जाना चाहिए।  








All the contents on this site are copyrighted ©.