2018-06-15 16:46:00

पनामा पूरी दुनिया से 3 लाख तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार


वाटिकन न्यूज़, शुक्रवार, 15 जून 2018 (वाटिकन न्यूज)˸ काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के 80 प्रतिनिधियों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों और समुदायों के 38 सदस्यों ने विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु गठित समिति के सदस्यों के साथ पनामा में एक सभा में भाग लिया जहाँ उन्होंने आगामी विश्व युवा दिवस की तैयारी पर बात-चीत की एवं काथलिक युवाओं की संत पापा से आशा एवं उनसे मुलाकात करने की लालसा पर गौर किया।

लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद की वेबसाईट में प्रकाशित जानकारी के अनुसार, तैयारी हेतु बृहद स्तर पर आयोजित इस दूसरी सभा में, विश्व युवा दिवस की स्थानीय समिति एवं पनामा की काथलिक कलीसिया ने विश्व भर के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विश्व युवा दिवस की तैयारी पर विचार किया।

लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के सचिव फादर अलेकजेंडर अवी मेल्लो ने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण तथा एक व्यवस्थित सभा थी जिसने विश्व भर से आने वाले प्रतिनिधियों एवं तीर्थयात्रियों की उम्मीदों की एक बेहतर समझ प्रदान की।"  

लेबनान के राष्ट्रीय युवा संयोजक फिरास वेहबे ने जानकारी दी कि लेबनान से विभिन्न रीतियों के 100 काथलिक युवा विश्व युवा दिवस में भाग लेंगे तथा कहा कि इस सभा ने उनमें अत्याधिक उत्साह प्रदान किया है जिसको वे मध्यपूर्व के युवाओं के साथ बांटना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि आगामी विश्व युवा दिवस में वे कई लोगों को इस समुदाय का स्वागत करने में यकीन दिला पायेंगे।

उम्मीद की जा रही है कि पनामा में हो रहे विश्व युवा दिवस में 3,00,000 तीर्थयात्री एवं विश्व भर के 5000 स्वयंसेवक भाग लेंगे।

विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु बनी स्थानीय समिति के आंकड़े अनुसार पनामा धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों के साथ करीब तीन लाख तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है तथा 5 हजार स्वयंसेवक उन्हें अपना सहयोग देंगे।

आशा की जा रही है अधिकतर तीर्थयात्री मध्य अमरीकी देशों से आयेंगे, खासकर, उनमें से 9 देशों ने उत्साह एवं भक्ति के साथ विश्व युवा दिवस के चिन्ह, पवित्र क्रूस एवं माता मरियम की तस्वीर को स्वीकार किया है।  

पनामा के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष मिरोस्तव अदामक्रेजेक ने कई युवाओं के साक्ष्य को याद किया जिन्होंने विश्व युवा दिवस के क्रूस के सामने विन्ती द्वारा ईश्वर के प्रेम को पाया।








All the contents on this site are copyrighted ©.