2018-06-12 16:26:00

नेयोकाटेक्यूमिनल वे को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 जून 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ संत पापा फ्राँसिस ने 11 जून को बर्लिन में नेयोकाटेक्यूमिनल वे की 40वीं वर्षगाँठ पर एक संदेश प्रेषित कर उन्हें मिशन हेतु बाहर जाने के लिए प्रेरित किया।

9 और 10 जून को बर्लिन में नेयोकाटेक्यूमिनल वे की 40वीं वर्षगाँठ मनायी गयी। समारोह में धन्यवादी ख्रीस्तयाग अर्पित किया गया तथा किको अरग्वेल्लो द्वारा "सफरिंग आफ द इनोसेंट्स" (निर्दोषों की पीड़ा) संगीत को प्रस्तुत किया गया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से बर्लिन के महाधर्माध्यक्ष होइनेर कोच को एक तार संदेश प्रेषित किया तथा किको अरग्वेल्लो के संगीत की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा, "यह बाईबिल के शोकगीत से प्रेरित एवं उसी पर आधारित है।" संदेश में कहा गया है कि यह शोकगीत शोवाह के अनेक पीड़ितों की याद दिलाती है। शोवाह की स्मृति एवं इसकी घोर हिंसा कभी भुलाई नहीं जा सकती। संत पापा ने कहा है कि "यह मेल-मिलाप, पारस्परिक समझदारी तथा हमारे बड़े भाई यहूदियों के प्रति प्रेम के हमारे दायित्वों के लिए निरंतर चेतावनी होना चाहिए।"

संदेश के अंत में, संत पापा ने उनके उत्सव में सहभागी होते हुए उनके लिए करुणावान ईश्वर से आशीष की कामना की है।

किको अरग्वेल्लो नेयोकटेक्यूमेलन वे के सह- संस्थापक हैं जो काथलिक कलीसिया का एक बड़ा मिशनरी आंदोलन है। आंदोलन ने 5 मई 2018 को रोम के तोर वेरगाता में अपनी स्थापना का 50वाँ वर्षगाँठ मनाया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.