2018-06-09 15:19:00

शीर्ष तेल एवं गैस अधिकारियों से संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 जून 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 9 जून को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में "ऊर्जा पारगमन एवं आमगृह की देखभाल" पर एक सम्मेलन के 50 प्रतिभागियों से मुलाकात की।

उन्हें सम्बोधित करते हुए संत पापा ने कहा, "यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है कि आप, ऊर्जा के क्षेत्र में निर्णय, पहलों और निवेश को प्रभावित करते हैं।"

संत पापा ने कहा कि "सभ्यता ऊर्जा की मांग करता है किन्तु ऊर्जा का प्रयोग सभ्यता को नष्ट करने के लिए नहीं होना चाहिए।"

दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ जिसका आयोजन वाटिकन की विज्ञान संबंधी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा नोट्र डम विश्वविद्यालय के तत्वधान में किया गया था।  

सम्मेलन में एक्सनमोबिल, एनी, बीपी, रोयल डच शेल एक्वीनोर और पेमेक्स जैसे अग्रणी तेल और गैस कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।  

अपने भाषण में संत पापा ने उनसे कहा कि जलवायु परिवर्तन नवयुगीन चुनौती थी और कहा कि विश्व को ऊर्जा मिश्रित प्रदूषण से बाहर आने की आवश्यकता है, गरीबी को दूर करना है एवं सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन देना है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज में सूचना के बड़े पैमाने पर आंदोलन, व्यक्ति एवं चीजों के लिए उर्जा आपूर्ति की बड़ी आवश्यकता है और साथ ही वे इस बात को भी इंगित किया कि विश्व में करीब एक बिलियन लोगों के लिए बिजली का अभाव है।

संत पापा ने कहा कि पृथ्वी पर हरेक व्यक्ति के लिए ऊर्जा की आपूर्ति इस तरह किया जाना चाहिए कि वह पर्यावरण में असंतुलन उत्पन्न न करे, जिसके कारण क्षरण अथवा प्रदूषण बढ़ें एवं वर्तमान और भविष्य में हमारे मानव परिवार को किसी तरह की हानि न पहुँचे।

संत पापा ने अपने संदेश के अंत में प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी का हवाला देते हुए निमंत्रण दिया, "खोने का समय नहीं रह गया है। हमने पृथ्वी को एक वाटिका की तरह प्रभु से प्राप्त किया है। आइये, हम इसे एक उजाड़ प्रदेश की तरह आने वाली पीढ़ी को न सौंप दें।"  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.