2018-06-08 11:02:00

रायगंज एवं मियाओ में धर्माध्यक्षों की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 जून 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन ने शुक्रवार को प्रकाशित किया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने बेथिया के पुरोहित मान्यवर फादर फुलजेन्स अलोइशियुस तिग्गा को रायगंज का धर्माध्यक्ष मनोनीत किया है।

शुक्रवार को ही यह भी प्रकाशित किया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने गुवाहाटी महाधर्मप्रान्त के अन्तर्गत आनेवाले मियाओ धर्मप्रान्त के लिये सालीशियन धर्मसमाजी पुरोहित फादर डेनिस पानीपिटचई को सहधर्माध्यक्ष मनोनीत किया है।  

रायगंज के नवनियुक्त धर्माध्यक्ष फुलजेन्स अलोइशियुस तिग्गा का जन्म 03 मार्च सन् 1965 ई. को गुमला धर्मप्रान्त के कटकाही गाँव में हुआ था। वाराणसी के विश्व ज्योति गुरुकुल तथा भोपाल में आष्टा स्थित प्रान्तीय गुरुकुल में आपने दर्शन एवं ईशशास्त्र का अध्ययन किया। अलाहबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में स्नातक की उपाधि ली तथा 03 मार्च सन् 1997 को मुज़फ्फर धर्मप्रान्त के लिये पुरोहित अभिषिक्त किये गये।

सन् 1998 से आप बेथिया धर्मप्रान्त में लोयोला मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल, चानपतिया में पल्ली पुरोहित, सेन्ट पीटर्स धर्मप्रान्तीय लघु-गुरुकुल के अध्यक्ष तथा धर्मप्रान्तीय प्रेरितिक केन्द्र के निर्देशक आदि पदों पर सेवाएँ अर्पित करते रहे हैं।       

मियाओ के नवनियुक्त सह-धर्माध्यक्ष डेनिस पानीपिटचई साईलिशियन धर्मसमाज के सदस्य हैं जिनका जन्म तमिल नाड के कोट्टार धर्मप्रान्त स्थित कोलाचेल में 27 जुलाई सन् 1957 ई. को हुआ था। सन् 1976 में आपने शिलोग के गुरुकुल में प्रवेश पाया था। तदोपरान्त, नासिक स्थित दिव्यदान काथलिक गुरुकुल तथा शिलोंग स्थित सेकरेट हार्ट ईशशास्त्रीय कॉलेज से आपने दर्शन एवं ईशशास्त्र की पढ़ाई पूरी की तथा धर्मतत्व विज्ञान एवं अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की थी। 27 दिसम्बर 1991 को आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे।

सन् 1992 से आप दीब्रुगढ़ धर्मप्रान्त में जोरहट के सालीशियन धर्मसमाजी स्कूल के प्राध्यापक, तिनसुकिया में डॉन बॉस्को बाईबिल स्कूल के प्रशासक तथा बोरदुरिया में डॉन बॉस्को स्कूल के प्राचार्य पदों पर सेवारत रहे थे। 2009 से 2015 तक आप कोहिमा धर्मप्रान्त स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के प्रिंसिपल तथा 2015 से अब तक इमफाल धर्मप्रान्त स्थित चिंगमेरोंग में पल्ली पुरोहित रूप में सेवाएँ अर्पित करते रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.