2018-06-07 17:24:00

शांति हेतु प्रार्थना का आह्वान


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 जून 2018 (रेई)˸ "आप जहाँ कहीं भी हों 8 जून को 1.00 बजे सिर झुका कर शांति हेतु प्रार्थना करें।"

क्यारा संतमियेरो द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि इस्राएल के राष्ट्रपति सिमोन पेरेस, फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महम्मूद अब्बास (अब्बू मजेन) एवं कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो के वाटिकन में 8 जून 2014 को, संत पापा फ्राँसिस द्वारा आयोजित शांति हेतु प्रार्थना सभा में भाग लेने की चौथीं वर्षगाँठ पर, संत पापा ने सभी विश्वासियों से शांति के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया है।

संत पापा के इस आह्वान का प्रत्युत्तर देते हुए काथलिक अक्शन के अंतरराष्ट्रीय मंच, काथलिक महिलाओं के संघ, इताली काथलिक अक्शन, अर्जेंटीना काथलिक अक्शन तथा अर्जेंटीना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय एवं शांति विभाग ने अपने सदस्यों से अपील की है कि वे इस प्रार्थना में भाग लें एवं संघर्ष विराम के लिए प्रार्थना करें जिसके कारण विश्वभर में बहुत अधिक रक्तपात हो रहा है।  

युवाओं की प्रेरिताई से जुड़े विभिन्न काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों एवं अंतरराष्ट्रीय लोकधर्मी संगठनों के करीब 250 प्रतिनिधि 6 से 10 जून तक पनामा में 2019 में होने वाले विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु एक सभा में भाग ले रहे हैं, वे भी संत पापा के इस आह्वान के अनुसार एक मिनट तक अपना सिर झुक कर शांति हेतु मौन प्रार्थना मे भाग लेंगे। इसके साथ ही इटली, अर्जेंटीना, कोरिया, चीन एवं बेलजियम के विभिन्न दलों ने शांति प्रार्थना में भाग लेने का आह्वान किया है।

रोम के विया कोनचिलात्सियोने1 में इताली काथलिक प्रमुख कार्यालय के सामने एवं अर्जेंटीना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के कार्यालय के सामने 1.00 से 3.00 बजे तक शांति मंच, विभिन्न संगठनों के साथ शांति एवं मानव अधिकार के सम्मान पर चर्चा करेंगे।  

संत पापा फ्राँसिस ने इस प्रार्थना के बारे 7 जून 2017 को आमदर्शन समारोह में कहा था कि "ख्रीस्तीयों, यहूदियों एवं मुसलमानों के लिए शांति हेतु प्रार्थना की बड़ी आवश्यकता है।"   

संत पापा फ्राँसिस के आह्वान के प्रत्युत्तर में "शांति के लिए एक मिनट" को प्रोत्साहन देने वाले संगठनों ने 7 जुलाई को बारी में मध्य पूर्व की नाटकीय स्थिति के मद्देनजर प्रार्थना एवं चिंतन की तैयारी हेतु अनवरत प्रार्थना का आश्वासन दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.