2018-06-04 15:29:00

संत पापा फ्राँसिस ने पोलैंड के प्रधान मंत्री मोराविच्की से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार 4 जून 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने आज सुबह की नियुक्तियों में से, पोलैंड गणराज्य के प्रधान मंत्री मतेसुज़ मोराविच्की और उनके साथ आये अतिथियों का स्वागत किया। संत पापा के साथ मुलाकात करने के बाद प्रधान मंत्री मोराविच्की ने वाटिकन राज्य के मुख्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन एवं राज्य के विदेश सचिव मोनसिन्योर पॉल रिचर्ड गालाघर से भी मुलाकात की। ।

2018 के अंत में केटोवाइस में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की तैयारी

वेटिकन प्रेस कार्यालय से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार, सौहार्दपूर्ण वार्ता के दौरान, उन्होंने वाटिकन और पोलैंड के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों पर प्रकाश डाला, साथ ही कलीसिया और राज्य के बीच आपसी तालमेल और उपयोगी सहयोग पर चर्चा की। अगामी दिसम्बर 2018 में केटोवाइस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के साथ-साथ कुछ नैतिक मुद्दों के मद्देनजर, आम हित के कुछ विषयों पर चर्चा की गई, जैसे पारिवारिक नीतियां और प्रकृति की सुरक्षा।

शरणार्थियों के लिए स्वागत

अंत में उनहोंने यूरोपीय और अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति पर ध्यान केंद्रित किया। शरणार्थियों के स्वागत के संदर्भ में विशेष रूप से यूक्रेन और मध्य पूर्व से शरणार्थियों के प्रति पोलिश सरकार की प्रतिबद्धता पर बातें की।








All the contents on this site are copyrighted ©.