2018-06-02 15:52:00

चिली के अतिथि पुरोहितों के साथ संत पापा ने ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान किया


वाटिकन सिटी, शनिवार 2 जून 2018 (रेई) : शनिवार 2 जून को संत मार्था के प्रार्थनालय में संत पापा फ्राँसिस ने चिली से आये पुरोहितों के साथ ख्रीस्तयाग समारोह का अनुष्ठान किया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार चिली से आये यौन अत्याचार से पीड़ित पाँच पुरोहित, दो लोकधर्मी और उनकी आध्यत्मिक मदद करने वाले दो पुरोहित 1जून से ही संत पापा फ्राँसिस निवास स्थान संत मार्था में रह रहे हैं। आज अपराहन 4 बजे संत पापा फ्राँसिस उनके साथ पवित्र युखारिस्त समारोह के अनुष्ठान किया। उसके बाद वे व्यक्तिगत हरएक से मिलेंगे।

संत पापा फ्राँसिस द्वारा आयोजित इस बैठक का उद्देश्य विश्वासियों और चिली के पुरोहितों द्वारा किये गये अनुभव की वास्तविकता को गहरा करना है। यौन अत्याचार से पीड़ित पाँच पुरोहितों की मदद से, संत पापा समुदाय के आंतरिक घावों की चंगाई का उपाय ढूँढ़ना चाहते है। जब हर कोई अपने घावों से अवगत हो जाए,तो लोकधर्मियों और उनके पुरोहितों के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का पुनः शुरू किया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.