2018-06-01 15:22:00

प्रेस कार्यालय : चिली दुर्व्यवहार मामले पर बयान


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 1 जून 2018 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने चिली के धर्माध्यक्षों को दिये वादे के मुताबिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से लिखित पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने सभी विश्वासियों को संबोधित किया है। यह घोषणा गुरुवार को जारी एक बयान में वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने की थी।

बयान में ग्रेग बर्क ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस 1 से 3 जून तक अपने निवास भवन संत मार्था में चिली के यौन दुर्व्यवहार पीड़ितों के दूसरे समूह की मेजबानी करेंगे। समूह में 5 पुरोहित हैं जो शक्ति, विवेक और यौन शोषण के दुरुपयोग" के पीड़ित थे, साथ ही 2 पुरोहित जिन्होंने "न्यायिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया में पीड़ितों की सहायता की है और यौन दुर्व्यवहार पीड़ितों में से दो लोकधर्मी को भी इस दल में शामिल किया है। इस सप्ताह के अंत में संत पापा फ्राँसिस चिली के यौन दुर्व्यवहार पीड़ितों के साथ व्यक्तिगत रुप में मुलाकात करेंगे।

बयान में यह भी कहा गया कि संत पापा फ्राँसिस महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स स्किकलुना और मॉन्सिन्योर जॉर्डी बर्टोमू को पुनः चिली भेजेंगे जिससे कि चिली के फादर फर्नांडो करदीमा और उनके अनुयायियों द्वारा दुर्व्यवहार पीड़ितों तक पहुंचने और मामलों की आगे की जांच को जारी रखा जा सके।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने मालटा के महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स स्किकलुना और मोन्सिन्योर जॉर्डी बर्टोमू को याजकों के यौन दुर्व्यवहार की जाँच पड़ताल के लिए चिली भेजा था। उन्होंने अप्रील महीने के अंत में 2,300 पेज रिपोर्ट संत पापा को सौंपा था।








All the contents on this site are copyrighted ©.