2018-05-26 15:22:00

संत पापा पियात्सा अरमेनिया एवं पालेर्मो का दौरा करेंगे


वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 मई 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस 15 सितम्बर को इटली के पियात्सा अर्मेनिया एवं पलेर्मो धर्मप्रांतों की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

वाटिकन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संत पापा धन्य पीनो पुलिसी की 25वीं पुण्य तिथि के अवसर पर, शनिवार 15 सितम्बर को पियात्सा अर्मेनिया एवं पलेर्मो धर्मप्रांतों का दौरा करेंगे।

संत पापा ने डॉन पुलिसी को माफिया का सामना करने के लिए एक "उदाहरण" कहा था।

डॉन पुलिसी का जन्म ब्रांकाचो में 15 सितम्बर सन् 1937 ई. में हुआ था और 15 सितम्बर सन् 1993 ई. को माफिया द्वारा उनकी हत्या हो गयी थी जो उनकी आवाज को बंद करना एवं पलेर्मो के ब्रांकाचो में युवाओं के बीच उनके सुसमाचार के कार्य को समाप्त करना चाहते थे।

उन्होंने 1953 में पलेर्मो के धर्मप्रांतीय सेमिनरी में प्रवेश किया था तथा 2 जुलाई 1960 में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ था। 29 सितम्बर 1990 को वे ब्रांकाचो में संत गाईतानो पल्ली के पल्ली पुरोहित नियुक्त हुए थे। वहीँ उन्होंने युवाओं एवं परिवारों में सतत् कार्य आरम्भ किया जिसने माफिया वालों का ध्यान उनकी ओर खींचा और जिन्होंने अनीता गरीबाल्दी के प्रवेश द्वारा पर उनकी हत्या कर दी। 2012 को उनकी शहादत को कलीसिया में पहचान दी गयी तथा 25 मई 2013 को पलेर्मो में उन्हें धन्य घोषित किया गया।

सिसली की कलीसिया में संत पापा फ्राँसिस की यात्रा को लेकर आनन्द और कृतज्ञता के भाव हैं, खासकर, ‘पाद्रे नोस्त्रो’ संस्था में अत्याधिक उत्साह है जिसकी स्थापना डॉन पुलिसी ने सन् 1991 में की थी।    

‘पाद्रे नोस्त्रो’ के अध्यक्ष मौरित्यो अरताले ने वाटिकन न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि यह (संत पापा की यात्रा) डॉन पुलिसी के सुसमाचार प्रचार की विधि को पहचान देना है जिसको उन्होंने प्रत्येक दिन के जीवन में असाधारण काम किये बिना किया था।

उन्होंने कहा कि संत पापा फ्राँसिस एवं धन्य जुसेप्पे पुलिसी के बीच समानता उनके संत पापा बनने के दिन से ही प्रकट हुआ। वे गरीबी, दीनता, सेवा तथा येसु के समान अत्यन्त स्वभाविक रूप में महत्वपूर्ण बातों को रखने के द्वारा एक समान हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.