2018-05-23 16:14:00

संत पापा ने सिंगापुर, वियतनाम के लिए अपने प्रतिनिधि नियुक्त किया


वाटिकन सिटी, बुधवार 23 मई 2018 (रेई) : पोलैंड के महाधर्माध्यक्ष मरेक जेलवेस्की सिंगापुर के नये प्रेरितिक राजदूत और वियतनाम के लिए वाटिकन के प्रतिनिधि हैं

संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को पोलिश महाधर्माध्यक्ष मरेक जेलवेस्की को सिंगापुर के लिए नए प्रेरितिक राजदूत और वियतनाम के लिए वाटिकन के अस्थायी प्रतिनिधि के रुप में नियुक्त किया।  

जिम्बाब्वे में प्रेरितिक राजदूत के रूप में कार्यरत महाधर्माध्यक्ष जेलवेस्की का निवास स्थान अब सिंगापुर होगा। वे महाधर्माध्यक्ष लियोपोल्ड गिरेली के स्थान पर राजनयिक पद ग्रहण करेंगे जिन्हें संत पापा फ्राँसिस ने 8 महीने पहले सितंबर 2017 में इजरायल और साइप्रस के प्रेरितिक राजदूत तथा येरुसलेम और फिलिस्तीन के लिए वाटिकन के प्रतिनिधि नियुक्त कर स्थानांतरित कर दिया था।

महाधर्माध्यक्ष जेलवेस्की का जन्म सन् 1963 में पोलैंड के अगस्तोव में हुआ था। 1989 में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ। उन्होंने रोम स्थित परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय से कलीसिया की कानून सहिंता अनुच्छेद में डॉक्टरेट की पद्वी हासिल की।

1995 में परमधर्मपीठ की राजनयिक सेवा में प्रवेश करने के बाद, उन्होंने मध्य अफ्रीकी गणराज्य, संयुक्त राष्ट्र, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया में परमधर्मपीठ के मिशन में अपना योगदान दिया।

पोप फ्रांसिस ने उन्हें मार्च 2014 में जिम्बाब्वे के लिए प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया। अपनी मूल भाषा के अलावा, वे इतालवी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन और स्पानी भी बोलते हैं।

वियतनाम की कलीसिया वाटिकन के नये प्रतिनिधि का स्वागत करती है। वियतनाम के काथलिक  धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जोसेफ गुयेन ची लिन ने नए परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि का स्वागत किया और देश के काथलिकों से उनके नए मिशन के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

महाधर्माध्यक्ष लिन ने ऊकान्यूज को बताया, "वियतनाम में जहाँ धार्मिक स्वतंत्रता प्रतिबंधित है, हम संत पापा और वाटिकन के अधिकारियों के साथ नये संबंध एवं नई स्थितियों के निर्माण के लिए और दुनिया भर की कलीसियाओं के साथ घनिष्ठ संपर्क में रहने के लिए के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं।"

उन्होंने आशा व्यक्त की कि महाधर्माध्यक्ष जेलवेस्की परमधर्मपीठ और वियतनाम के बीच संबंधों को बेहतर बनाएंगे। महाधर्माध्यक्ष लिन ने यह भी कहा कि वे जल्द ही वियतनाम आने के लिए नये प्रतिनिधि को आमंत्रण पत्र लिखेंगे।

 वाटिकन-वियतनाम संबंध

हालांकि वियतनाम और वाटिकन में पूर्ण राजनयिक संबंध नहीं हैं, वहीं कम्युनिस्ट दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र के समझौते को 2011 में देश में वाटिकन एक अस्थायी प्रतिनिधि के रिश्ते को सामान्य बनाने के लिए एक सतत् प्रक्रिया में सफलता के रूप में देखा गया था।

वाटिकन-सिंगापुर संबंध

 वाटिकन और सिंगापुर के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। 24 जून, 1981 को स्थापित राजनयिक संबंध अगले महीने अपनी 37 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.