2018-05-23 15:33:00

संत पापा ने चीन के काथलिकों के लिए प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार 23 मई 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने धन्य कुंवारी मरियम “ख्रीस्तीयों की सहायता” के माध्यम से चीन के काथलिकों के लिए प्रार्थना की अपील की।

संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाधर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों को संबोधित कर कहा,“कल, 24 मई को धन्य कुवांरी मरियम “ख्रीस्तीयों की सहायता” का वार्षिक त्योहार है, चीन में शंघाई के पास शीशान तीर्थालय में विशेष रुप से वे सम्मानित की जाती हैं।

यह सालगिरह हमें चीन में रहने वाले सभी काथलिक विश्वासियों के साथ आध्यात्मिक रूप से एकजुट होने के लिए आमंत्रित करता है। उनके लिए हम कुवांरी माता मरियम से प्रार्थना करते हैं, कि वे उदारता और शांति के साथ अपने विश्वास को जी सकें, ताकि वे पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ पूर्ण सहभागिता में बंधुता, समन्वय और सुलह के ठोस संकेतों को पूरा कर सकें।

संत पापा ने कहा,“चीन के प्रिय प्रभु भक्तो, विश्वव्यापी कलीसिया आपके साथ है और आपके लिए प्रार्थना करती है। आप कठिनाईयों के बावजूद ईश्वर की इच्छा और योजना को पूरा करना जारी रखें।”

संत पापा ने प्रार्थना की अपील को यह कहते हुए अंत किया,“ माता मरियम आपकी सहायता करने से कभी पीछे नहीं हटेंगी और ममतामयी प्रेम से आपकी रक्षा करेंगी।”








All the contents on this site are copyrighted ©.