2018-05-22 17:26:00

चिली के धर्माध्यक्ष ने 12 पुरोहितों को निलंबित किया


रंकाग्वा, मंगलवार, 22 मई 2018 (एशियान्यूज़) ˸ चिली के धर्माध्यक्ष अलेज़ंद्रो गोईक कारमेलिक ने पुरोहितों खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद कई पुरोहितों को निलंबित कर दिया है एवं आरोपों पर पहली बार ध्यान नहीं देने के लिए लोगों से माफ़ी मांगी है।

उन्होंने 19 मई को एक वक्तव्य में कहा, "इस मामले में मेरे कार्य के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूँ।"

रंकाग्वा के धर्माध्यक्ष गोईक ने कहा कि उन्होंने सही तरीके से व्यवहार नहीं किया है जब एक महिला एक साल पहले फादर लुईस रूबियो एवं अन्य पुरोहितों का मामला लेकर आयी थी।

गोईक की माफी चिली की एक टीवी पर रूबियो के खिलाफ आरोप लगाये गये एक कार्यक्रम के एक दिन बाद आयी, उसी स्टेशन ने चिली के धर्माध्यक्षों के लिए संत पापा फ्रांसिस के 10-पेज के पत्र को भी लीक कर दिया था, जिसमें याजकीय दुर्व्यवहार को व्यवस्थित ढंग से ढकने के प्रयास के लिए उन्हें दंडित किया गया था और उनसे गहरे बदलाव की मांग की गयी थी।

कार्यक्रम को 18 मई को प्रकाशित किया गया था जिसके ठीक एक दिन पहले धर्माध्यक्ष गोईक संत पापा से 15-17 मई तक हुई सभा में भाग लेने के बाद वापस लौटे थे। कार्यक्रम में एलिजा फेरनान्डेज के साक्ष्य पर प्रकाश डाला गया था जो फादर रूबियो के दुर्व्यवहार, खासकर, नाबालिगों के साथ, को लेकर धर्माध्यक्ष से मिलने गयी थी।  

रूबियो "ला फमिलिया" समुदाय के पुरोहित थे जिसके कई सदस्यों पर यौन दुराचार का आरोप है।  

रूबियो से पूछे जाने पर कि क्या वह पुरोहित बने रहना चाहते हैं उन्होंने कहा कि यह निर्णय वे अपने अंतःकरण की आवाज सुनने के बाद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सबसे दुःखद दिन है। उन्होंने जो किया है उसके लिए उन्हें गहरा अफसोस है, यह भयंकर है किन्तु उससे आगे वे कुछ नहीं कह सकते।  

धर्माध्यक्ष गोईक ने कहा, "मैंने जासूस बनने के लिए नहीं किन्तु एक चरवाहा बनने के लिए पढ़ाई की है।" उन्होंने कहा कि उनके पास कोई भी औपचारिक आरोप के साथ नहीं आया था। जब फेरनार्डेज अपनी व्यक्ति मामले से साथ उनके पास आयी थी तब उन्होंने एक आधिकारिक शिकायत की थी किन्तु कोई प्रमाण नहीं दिया था जिससे कि वे जाँच कर सकें।   

उन्होंने कहा कि वे टीवी 13 द्वारा प्रसारित रिपोर्ट को महत्व देते हैं क्योंकि उन्होंने उन आयामों को प्रकट किया है जिनसे वे अवगत नहीं थे और जिसने उन्हें बहुत अधिक प्रभावित किया और दुःख दिया है।  

धर्माध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने रंकाग्वा के अभियोक्ता को औपचारिक शिकायत पत्र जमा कर दिया है जिसमें रूबियो की पृष्टभूमि है तथा उनके पास जो भी जानकारियाँ हैं वे उसे इसी सप्ताह परमधर्मपीठ भेजेंगे।

टीबी 13 में जिक्र किया गया है कि धर्माध्यक्ष ने कई धर्मप्रांतीय पुरोहितों को भी निलंबित किया है तथा उन्हें तब तक मिशन से रोक रखा है जब तक कि जाँच प्रक्रिया पूरी न हो जाए।








All the contents on this site are copyrighted ©.