2018-05-21 15:50:00

मध्य पूर्व और वेनेज़ुएला में शांति के लिए संत पापा ने की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार 21 मई 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 20 मई को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में जमा तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत मध्य पूर्व और वेनेज़ुएला में शांति के लिए प्रार्थना की अपील की।

संत पापा ने कहा, पेंतेकोस्त हमें येरुसालेम के केंद्र में ले जाता है। उन्होंने कहा कि येरुसालेम में शांति के लिए आयोजित पेंतेकोस्त जागरण प्रार्थना में उन्होंने आध्यात्मिक रुप से भाग लिया। संत पापा ने कहा, "आइए, आज भी हम प्रार्थना करना जारी रखें।"  संत पापा ने वहाँ एकत्रित सभी लोगों को प्रार्थना के लिए आमंत्रित किया, कि पवित्र आत्मा, पवित्र भूमि और पूरे मध्य पूर्व में बातचीत और सुलह की इच्छा को जन्म दे सके।"

प्रिय वेनेजुएला

संत पापा फ्रांसिस ने फिर प्रिय वेनेजुएला की ओर अपने विचार प्रकट करते हुए वेनेजुएला के लिए प्रार्थना की कि पवित्र आत्मा वेनेजुएला के सभी लोगों को "शांति और एकता के मार्ग को खोजने का ज्ञान" दे। उन्होंने शनिवार की रात को जेल दंगा के दौरान मरने वाले कैदियों के लिए प्रार्थना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.