2018-05-19 15:50:00

धन्य पापा पॉल छठे 14 अक्टूबर को संत घोषित होंगे


वाटिकन सटी, शनिवार 19 मई 2018 (वीआर,रेई) :  संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 19 मई को कार्डिनल आन्जेलो आमातो के नेतृत्व में परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद द्वारा संतों की घोषणा के लिये प्रस्तावित आज्ञप्तियों को अनुमोदन दे दिया है।

संत पापा फ्राँसिस ने घोषणा की कि युवाओं पर होने वाले धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के दौरान 14 अक्टूबर 2018 को वाटिकन में धन्य पापा पॉल छठे, महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर अर्नाल्फो रोमेरो, दिव्य संस्कार की आराधना धर्मसमाज के संस्थापक धर्मप्रांतीय पुरोहित धन्य फ्रांचेस्को स्पिनेलि, धर्मप्रांतीय पुरोहित विन्चेंसो रोमानो, येसु मसीह की गरीब दासियों के धर्मसमाज की संस्थापिका मरिया काथरिना कास्पर और क्रूज़दास डी ला इग्लेसिया धर्मसमाज की संस्थापिका नाज़रिया इग्नाज़िया दी सांता तेरेसा दी जेसु को संत घोषित किया जाएगा।

पवित्रता हर किसी की पहुंच के भीतर

"पवित्रता हर किसी की पहुंच के भीतर है": यह बात 16 मार्च, 1966 को आम दर्शन समारोह के दौरान धन्य पापा पॉल छठे ने भक्त समुदाय से कहा था कि संत होने के लिए हमें दो खंभे पर भरोसा करना चाहिए : "ईश्वर की कृपा और अच्छी इच्छा।"

फरवरी में रोम के संत जोन लातेरन महागिरजाघर में पुरोहितों के साथ एक बैठक में संत पापा फ्राँसिस ने धन्य पापा मॉन्तीनी के संत बनने का खुलासा किया था। 26 सितंबर, 1897 को जन्में  धन्य पापा पॉल छठे का निधन कास्टेल गंडोल्फो में 6 अगस्त, 1978 को हुआ। उन्हें 19 अक्टूबर, 2014 को धन्य घोषित किया गया। और 2014 में ही एक चमत्कार हुआ जो उन्हें वेदियों के सम्मान की ओर ले जाता है यह गर्भावस्था के पांचवां महीने के एक बच्चे के रहस्यमय उपचार से संबंधित है डॉक्टर के मुताबिक, गर्भावस्था की गंभीर जटिलता के कारण बच्चे को पैदा होने की कोई गुँजाइस नहीं थी। मॉन्टिनी के जन्मस्थल, ब्रेशिया की यात्रा कर उस महिला ने अपनी बच्ची के स्वास्थ्य के लिए सांता मारिया डेला ग्राज़िया के तीर्थालय में एक चित होकर धन्य पापा पॉल छठे की मध्यस्ता से प्रार्थना की और बच्ची रहस्यमय तरीके से चंगी पैदा हुई।








All the contents on this site are copyrighted ©.