2018-05-19 16:24:00

अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने राष्ट्रीय युवा प्रेरितिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया


वाशिंगटन, शनिवार 19 मई 2018 (वीआर,रेई) : अमेरिका के 130 युवा प्रेरिताई कार्यकर्ताओं ने वाशिंगटन के संत पॉल द्वितीय राष्ट्रीय तीर्थालय में 15 से 17 मई 2018 तक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

शिखर सम्मेलन का आयोजन लोकधर्मी, विवाह, पारिवारिक जीवन और युवाओं के लिए गठित अमेरिकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सचिवालय ने किया था।  युवा और वयस्क मंत्रालयों के प्रमुख पॉल जर्ज़ेमोव्स्की ने वाटिकन न्यूज को बताया कि इस शिखर सम्मेलन ने "नेटवर्क, सीखने, साझा करने और अंततः इस मंत्रालय के साथ आगे बढ़ने के लिए" इन युवा और वयस्क मंत्रालय के नेताओं को एक साथ इकट्ठा होने की संभावना दी।

इस शिखर सम्मेलन में 18 से लेकर 30 वर्ष के 130 नेताओं ने धर्मप्रांत, पल्लियों और अन्य संगठनों का प्रतिनिधित्व किया। शिखर सम्मेलन की विषय वस्तु 2017 में रिलीज किए गए अमेरिकी धर्माध्यक्षों द्वारा तैयार दस्तावेज “मिशनरी शिष्यों का सा जीवन” से ली गई है जो संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक उद्बोधन  इवांजेलि गौदियम : वार्तालाप, सहभागिता, समुदाय और मिशन से काफी प्रेरित हैं।

इन विषयों पर बड़े और छोटे समूहों में वार्तालाप की गई, क्योंकि इन नेताओं का वास्ता उन युवाओं के साथ होता है जो  गरीबी और हाशिए पर जीवन बिताते और अक्षमता से पीड़ित हैं। साथ ही पीढ़ी तथा सांस्कृतिक मतभेद  और डिजिटल वास्तविकता उनके कार्यों को प्रभावित करती है।

पॉल ने तीन उम्मीदों का वर्णन किया जिसे धर्माध्यक्ष शिखर सम्मेलन से हासिल करने की उम्मीद करते हैं: नेताओं को मजबूत करना और उन्हें उपकरण देना, उन्हें अन्य नेताओं का नेटवर्क प्रदान करना, और स्थानीय नेताओं से विचार इकट्ठा करना ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी लागू किए जा सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.