2018-05-18 15:23:00

संत पापा ने बेनिन गणराज्य के राष्ट्रपति श्री पैट्रिस टैलोन से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 18 मई 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को बेनिन गणराज्य के राष्ट्रपति श्री पैट्रिस टैलोन से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वाटिकन के प्रेरितिक भवन में बेनिन गणराज्य के राष्ट्रपति श्री पैट्रिस टैलोन का स्वागत किया। सौहार्दपूर्ण बातचीत के दौरान परमधर्मपीठ और बेनिन के बीच 21 अक्टूबर 2016 को कोटनौ में द्विपक्षीय समझौते पर किये गये हस्ताक्षर और मौजूदा अच्छे संबंधों को मजबूत किया गया। बेनिन समाज में काथलिक कलीसिया के सकारात्मक योगदान विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य और मानव विकास पर आपस में बातें कीं। उन्होंने देश की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया, विशेष रूप से विकास, गरीबी के खिलाफ लड़ाई, देश में सुधार प्रक्रिया और सामान्य हितों के मामलों के संदर्भ मे पारस्परिक बातचीत के महत्व पर भी चर्चा की।

अंत में, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया।

बेनिन गणराज्य के राष्ट्रपति श्री पैट्रिस टैलोन संत पापा से मुलाकात करने के बाद वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन और विदेश मामलों के सचिव मोन्सिन्योर पॉल रिचार्ड गल्लाघर से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.