2018-05-18 11:55:00

कार्डिनल कास्त्रीलोन होयोस नहीं रहे, अन्तयेष्टि 19 मई को


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 मई 2018 (रेई वाटिकन रेडियो): वाटिकन के प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर सूचना दी है कि शुक्रवार, 18 मई को रोम में कार्डिनल दारियो कास्त्रीलोन होयोस का निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे और कई दिनों से वे बीमार थे। शनिवार 19 मई को रोम समयानुयार दोपहर ढाई बजे वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में उनकी अन्तयेष्टि धर्मविधि सम्पन्न की जायेगी। इस अवसर पर कार्डिनल मण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे और उसके बाद सन्त पापा फ्राँसिस स्व. कार्डिनल के पार्थिव शव पर आशीष देंगे।

कोलोम्बिया के मैडलीन में 04 जुलाई सन् 1929 ई. को कार्डिनल दारियो कास्त्रीलोन होयोस का जन्म हुआ था। 1952 में आप पुरोहित तथा 1971 में धर्माध्यक्ष अभिषिक्त किये गये थे। सन् 1983 में आप लातीनी अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों के सम्मेलन के अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। सन् 1998 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको कार्डिनल नियुक्त कर कलीसिया में राजकुमार की प्रतिष्ठापूर्ण पदवी प्रदान की थी। इस पद पर आप सन् 2009 तक कार्यरत रहे थे।  

कार्डिनल दारियो कास्त्रीलोन होयोस के निधन के साथ ही कार्डिनल मण्डल में अब 213 कार्डिनल रह गये हैं जिनमें 115 कार्डिनल अस्सी वर्ष की आयु से कम होने के नाते भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य हैं जबकि 98 कार्डिनल अस्सी वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.