2018-05-17 16:29:00

गाजा नरसंहार रोका जा सकता था, येरुसलेम के धर्माध्यक्ष


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 17 मई 2018 (रेई) येरुसलेम के धर्माध्यक्षों ने इसराएली सेना द्वारा गाजा पट्टी में हुए नरसंहार की निंदा की।

पवित्र शाहर येरुसलेम के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने गाजा पट्टी और इस्रराएल की सीमा रेखा में मारे गये दर्जनों और तीन हजार से अधिक फिलीस्तीनी नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस दूर्भाग्यपूर्ण घटना को रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि अमेरीकी दूतावास का तेल अभीभ से येरूसलेम में हस्तारण किया जाना किसी भी रुप में शांति को बढ़ावा नहीं देता है। येरुसलेम में काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इस बात पर भी जोर दिया कि “येरूसलेम शहर को सभी सम्प्रदाय के लोगों हेतु खुला रखा जाये क्योंकि यह तीन एक ईश्वरवादी धर्मों का केन्द्रीय स्थल है।”   

शांति हेतु प्रार्थना

येरूसलेम में लातीनी रीति के प्रेरितिक कार्य हेतु नियुक्त महाधर्माध्यक्ष पियेरबतिस्ता पिज्जाबेल्ला ने सभी पुरोहितों, धर्मबंधुओं और गुरुकुलवासियों के अलावे सभों विश्वासियों से निवदेन किया है कि वे येरुसलेम में शांति व्यवस्था हेतु जागरण प्रार्थना सभा में भाग लें जो कि शनिवार 19 मई को संत एतियेने के गिरजाघर में आयोजित किया जायेगा।

विदित हो की 30 मार्च से लेकर अब तक इस्रलाएल की सीमा रेखा में हो रहे विभिन्न प्रदर्शनों में करीबन 110 फिलीस्तीनियों की जाने गई हैं और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.