2018-05-16 15:38:00

थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं को संत पापा का अभिवादन


वाटिकन सिटी, बुधवार 16 मई 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 16 मई को अपने साप्ताहिक बुधवारीय आमदर्शन समारोह के पहले संत पौल छठे सभागृह में थाईलैंड से आये 54 बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की।

संत पापा ने वाटिकन में उनका सहृदय स्वागत किया और उन्हें अपने पवित्र पुस्तक के अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद दिया जिसे वाट फॉ मंदिर के भिक्षुओं ने आज की भाषा में अनुवाद किया है।

संत पापा ने कहा,“यह आपकी उदारता और दोस्ती का एक वास्तविक और प्रत्यक्ष संकेत है जिसे हमने कई छोटे कदमों से हुई यात्रा में कई सालों से साझा किया है। मुझे लगता है कि वाटिकन में विशेष रूप से धन्य संत पापा पौल छठे और आदरणीय सोमदेज फ्रा वानारात्ना के बीच हुई बैठक, जिनका चित्र आपने अंतर धार्मिक वार्ता हेतु बनी परमधर्मपीठीय परिषद भवन के प्रवेश द्वार में है, आपने इन दिनों देखा होगा।”

संत पापा ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए कहा,“मेरी दिली इच्छा है कि बौद्ध और काथलिक आपसी वार्तालाप द्वारा एक-दूसरे के ज्ञान में आगे बढ़ें और अपने आध्यात्मिक परंपराओं के सम्मान में और दुनिया को न्याय, शांति और मानव गरिमा की रक्षा के मूल्यों की गवाही देते रहें।”

इस बैठक के लिए पुनः आभार प्रकट करते हुए संत पापा ने खुशी और शांति का दिव्य आशीर्वाद देते हुए उन्हें विदा किया और बुधवारीय आमदर्शन समारोह के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगन की ओर प्रस्थान किये। 








All the contents on this site are copyrighted ©.