2018-05-14 15:29:00

इंडोनेशिया में हमलों के पीड़ितों के लिए संत पापा द्वारा प्रार्थना की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार 14 मई 2018 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 13 मई को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हजारों की संख्या में उपस्थित विश्वासियों और तीर्थयात्रियों के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ करने का उपरांत इंडोनेशिया में हमलों के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की और इस तरह की हिंसा के अंत के लिए प्रार्थनाओं की मांग की।

 पोप फ्रांसिस ने इंडोनेशिया के प्रिय लोगों को विशेष रूप से सुराबिया शहर के ख्रीस्तीयों को आश्वासन दिया कि वे रविवार को हुए घातक हमलों के पीड़ितों के प्रति अपना सामीप्य प्रदान करते हैं। संत पापा पीडितों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना की।

इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबाया के तीन गिरजाघरों में हुए आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। साल 2005 के बाद इंडोनेशिया में हुआ अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

संत पापा ने कहा,“आइये हम एक साथ शांतिदाता ईश्वर से प्रार्थना करें जिससे कि वे अस तरह हिंसक कृत्यों को समाप्त कर दे। सभी के दिलों में, नफरत और हिंसा के स्थान पर सुलह और बंधुता की भावनाओं के लिए जगह मिले।"

इतना कहने के बाद संत पापा ने भक्त समुदाय के साथ कुछ क्षण मौन प्रार्थना की। उसके बाद उन्होंने प्रणाम मरिया प्रार्थना की अगुवाई की।

बीबीसी के अनुसार पुलिस का कहना है कि ये धमाके स्थानीय समयानुसार रविवार को सुबह के साढ़े सात बजे कुछ ही मिनटों के दरमियान हुए।

कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. पुलिस प्रमुख टीटो कार्नावियन ने बताया है कि इन आत्मघाती बम हमले के पीछे एक ही परिवार के सदस्यों का हाथ है। उन्होंने बताया, "एक गिरजाघर में मां ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को धमाके से उड़ा लिया जबकि पिता और अन्य तीन बच्चों ने दूसरी जगहों पर हमला किया।"

हाल के दिनों में इंडोनेशिया में इस्लामी चरमपंथ फिर से उभरता हुआ दिख रहा है।

देश के राष्ट्रपति जोको विडीडो ने घटनास्थल का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने हमले को "निर्मम" बताया। उन्होंने पुलिस को "मामले की जांच करने और हमलावरों के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने" का आदेश दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.