2018-05-10 16:47:00

संत पापा ने सिसली के युवाओं से माफिया का विरोध करने की अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 मई 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने सिसिलियन शहर एग्रीजेंतो की यात्रा कर युवाओं से, माफिया का विरोध करने के संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के 25 साल पहले के आह्वान को याद किया।

उन्होंने बुधवार को अग्रीजेंतो के महाधर्माध्यक्ष को एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, संत पापा फ्राँसिस, संत पापा जॉन पौल द्वितीय की अग्रीजेंतो शहर के दौरे की 25वीं वर्षगाँठ की याद करते हैं जहाँ उन्होंने माफिया से संबंधित अपराधिक गतिविधियों का विरोध किया था तथा माफिया से जुड़े लोगों से अपील की थी कि वे मन-परिवर्तन करें। 
अपने संदेश में संत पापा ने याद किया कि संत पापा जॉन पौल द्वितीय की यह नबी के समान अपील 9 मई 1993 को ख्रीस्तयाग के अंत में की गयी थी। संत पापा ने कहा कि वे भी इस महत्वपूर्ण वर्षगाँठ के अवसर पर आज के युवाओं से अपील करते हैं कि वे सुनियोजित अपराधों का विरोध करें।    

माफिया विरोधी कार्यकर्ता पेप्पिनो इमपेस्तातो के शहादत की 40वीं सालगिराह पर माफिया विरोधी संगठन एवं सामान्य लोग, जब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं संत पापा फ्राँसिस ने सिसली की कलीसिया को प्रोत्साहन दिया कि वे धन्य फादर पिनो, पुलिसी (जो 1993 में पालेरमो में माफिया द्वारा मार डाले गये थे क्योंकि उन्होंने माफिया के कार्यों की निंदा की थी एवं सुनियोजित अपराध से बचाने में लोगों की मदद की थी।) के बतलाये हुए मार्ग पर चलते रहें। उन्होंने कहा कि हर दिन के जीवन में नरमी और साहस पूर्वक बुराई से संघर्ष किया जाना चाहिए, जैसा कि सुसमाचार में बतलाया गया है, खासकर, युवाओं को इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए।     

 








All the contents on this site are copyrighted ©.