2018-05-09 16:48:00

संत पापा ने सीरिया में शांति के लिए अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार 9 मई 2018 (रेई) : संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान अरबी भाषा बोलने वाले तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हुए सीरिया और देशवसियों के लिए प्रार्थना एवं शांति की अपील की।

संत पापा ने कहा,“यह मई महीना माता मरियम को समर्पित है, मैं आपको प्रतिदिन रोजरी माला का पाठ करते हुए ईश्वर की मां के प्रति अपनी भक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित करता हूँ,साथ ही विशेष रूप से सीरिया और पूरी दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित हूँ।"

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 8 अप्रैल दिव्य करुणा रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हजारों की संख्या में देश-विदेश से आये तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ स्वर्ग की रानी की प्रार्थना का पाठ करने के पश्चात सीरिया वासियों के लिए विशेष प्रार्थना की अपील की थी।

संत पापा ने 23 फरवरी को सीरिया, दक्षिणी सूडान एवं कोंगो में शांति हेतु प्रार्थना एवं उपवास की घोषणा की थी।

सीरिया में हर दिन नई घटनाऐं हो रही हैं जिसके कारण वहाँ की स्थिति और ही जटिल और मुश्किलें बढ़ रही हैं।

इज़राइल के हवाई हमले ने ईरानी सेनानियों को मार डाला और तेहरान से प्रतिशोध के खतरे को प्रेरित किया। सीरियाई राज्य संचालित मीडिया ने दावा किया है कि इजरायल ने मंगलवार को राजधानी दमिश्क के पास एक सैन्य चौकी पर हमला किया था। मानवाधिकार समूह के वेधशाला ने कहा कि ईरान के किश्वेह में कुलीन क्रांतिकारी गार्डों ने मिसाइलों और रॉकेट लांचर को लक्षित किया था, जिसमें नौ लोग मारे गए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.