2018-05-08 16:46:00

संत पापा की जेनेवा यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 8 मई 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ कलीसियाओं के विश्व परिषद (डव्यू सी सी) की स्थापना की 70वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में, संत पापा फ्राँसिस की ख्रीस्तीय एकतावर्धक तीर्थयात्रा के कार्यक्रम को वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है।  

प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार, वे बृहस्पतिवार 21 जून को स्वीटजरलैंड के जेनेवा स्थित ख्रीस्तीय एकता केंद्र का दौरा करेंगे जहाँ वे विभिन्न ख्रीस्तीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे तथा शहर के सम्मेलन केंद्र में ख्रीस्तयाग भी अर्पित करेंगे।  

2004 में संत पापा जॉन पौल द्वितीय की स्वीटजरलैंड की छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के बाद यह पहली बार है जब संत पापा फ्राँसिस जेनेवा की यात्रा करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस इस यात्रा में कलीसियाओं की विश्व परिषद के सदस्यों के साथ प्रार्थना एवं संवाद करेंगे जो 110 विभिन्न देशों के हैं और जो 500 मिलियन ख्रीस्तीयों (ऑर्थोडॉक्स, अंगलिकन, बपतिस्ट, लुथेरन एवं मेथोडिस्ट) का प्रतिनिधित्व करते हैं। संत पापा फ्राँसिस कलीसियाओं की विश्व परिषद के सदस्य नहीं है किन्तु वे इस समिति के प्रेक्षक हैं तथा उनकी सभाओं को अकसर अपना संदेश भेजते हैं जिनका मुख्य उद्देश्य है विभिन्न कलीसियओं के बीच एकता को प्रोत्साहन देना।

21 जून को जेनेवा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संत पापा फ्राँसिस के स्वागत समारोह के उपरांत, स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेरसेट के साथ उनकी एक व्यक्तिगत मुलाकात होगी।  

इस बाद संत पापा कलीसियाओं की विश्व परिषद केंद्र की ओर बढ़ेंगे जहाँ वे ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सभा में भाग लेंगे और सभा को सम्बोधित करेंगे। यात्रा के अंत में संत पापा शहर के हवाई अड्डा के निकट पालेक्सपो सम्मेलन केंद्र में ख्रीस्तयाग अर्पित करने के बाद संध्या 8.00 बजे रोम वापस लौटेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.