2018-05-08 16:39:00

संत पापा करेंगे नोमादेलफिया की यात्रा


रोम, मंगलवार, 8 मई 2018 (वाटिकन न्यूज)˸ संत पापा फ्राँसिस बृहस्पतिवार 10 मई को रोम स्थित नोमादेलफिया समुदाय का दौरा करेंगे जिसकी स्थापना डॉन ज़ेलो सालदिनी ने सन् 1947 ई. में की थी।

नोमादेलफिया के वेबसाईट में प्रकाशित किया गया है कि "10 मई 2018 को नोमादेलफिया समुदाय संत पापा फ्राँसिस का आलिंगन करेगा।" कहा गया है कि यह काथलिक स्वयंसेवकों का संगठन है जो सुसमाचारी भ्रातृत्व पर आधारित है। समुदाय की इच्छा है यह दिखाना कि सामाजिक रूप से दूसरों को पूरी तरह अपना जीवन समर्पित कर सुसमाचार को जीना संभव है। इस प्रकार न्याय एवं भाईचारा के मूल्यों को साकार किया जा सकता है।  

नोमादेलफिया समुदाय के अध्यक्ष फ्रांचेस्को मात्तेरात्सो ने वाटिकन न्यूज़ से कहा कि नोमादेलफिया के सदस्य संत पापा से उम्मीद कर रहे हैं कि वे उन्हें विश्वास में मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि वे संत पापा का आलिंगन चाहते हैं जो काथलिक कलीसिया में पूर्ण एकता का चिन्ह है।  

नोमादेलफिया के मनोभाव का सार बतलाते हुए उन्होंने कहा कि यह इसके नाम में निहित है जिसका अर्थ है "भ्रातृत्व का नियम" अतः नोमादेलफिया का मनोभाव है यह जानना कि ईश्वर पिता हैं और हम सब भाई-बहन हैं। उनके अनुसार यह भाईचारा एक रास्ता है जिसे विश्व को अपनाना चाहिए ताकि लोगों के लिए एक बेहतर जीवन जी सकें।  

नोमादेलफिया संगठन में परिवार भी शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि इस तरह के परिवारों की अन्य परिवारों की तुलना में क्या विशेषता है अध्यक्ष ने कहा कि इसमें चार या पाँच परिवार मिलकर एक दल का निर्माण करते हैं। उनका परिवार एक साथ रहता है जहाँ वे सामान्य जीवन जीते हुए एक साथ खाते और एक साथ कार्य करते हैं। उनके एक साथ रहने का केंद्र है यूखरिस्त। इस बृहद परिवार के अंदर एक प्रार्थनालय होता है। इस परिवार का मिशन है कमजोर सदस्यों की सहायता करना, खासकर, बच्चों एवं बुजूर्गों को मदद देना।

उन्होंने नोमादेलफिया संगठन के भावी उद्देश्यों के बारे बतलाते हुए कहा कि उन्हें तनजानिया के एक गरीब क्षेत्र में निमंत्रित दिया गया है जहाँ वे समय के चिन्ह को देखते हुए ईश्वर की इच्छा को पहचानने का प्रयास करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.