2018-05-08 17:11:00

शैतान से दूर रहें वह झूठा है


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 8 मई 2018 (रेई)˸ शैतान के करीब न जाए अथवा उनसे बात न करें वह हार चुका है। उसे मरने के लिए बांध दिया गया है किन्तु वह दूसरों को मार सकता है क्योंकि वह झूठ का पिता है, वह लोगों को बहकाता है एवं बंधे हुए पागल कुत्ते की तरह काटता है यदि उसे सहलाया जाए। यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में मंगलवार 8 मई को ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कही।

संत पापा ने प्रवचन में संत योहन रचित सुसमाचार से लिए गये पाठ (यो. 16.5-11) पर चिंतन किया जहाँ येसु शिष्यों को बतलाते हैं कि "इस संसार का नायक (शैतान) दोषी ठहराया जा चुका है।"  

शैतान के बहकावे से सावधान रहे

संत पापा ने कहा, "हम कह सकते हैं कि वह अधमरा है वह पराजित हो चुका है। हमें उस पर आसानी से विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि शैतान प्रलोभन देने वाला है और जानता है कि हमें फंसाने के लिए किन शब्दों का प्रयोग करना चाहिए और वह हमें किस तरह बहका सकता है।"  

उन्होंने कहा कि उसमें हमें प्रलोभन देने की क्षमता है। यही कारण है कि हमारे लिए यह समझना कठिन होता है कि वह एक झांसिया है क्योंकि वह अपने को शक्तिशाली रूप में प्रस्तुत करता एवं कई चीजों को देने करने की प्रतीक्षा करता है जो बाहर से आकर्षक दिखाई पड़ता है किन्तु अंदर क्या है मालूम नहीं। वह हमारी जिज्ञासा में अपने अभिमान का प्रस्ताव रख सकता है।

उसका प्रकाश चमकदार है किन्तु बुझ जाता है

संत पापा ने शिकारियों का उदाहरण देते हुए कहा कि शिकारी उस मगरमच्छ के करीब नहीं जाते जो मरने पर है क्योंकि वह अपने झटके के प्रहार से अब भी मार सकता है। शैतान जो अत्याधिक खतरनाक है उसी तरह अपनी पूरी शक्ति से अपने को प्रस्तुत करता है किन्तु हम सावधान रहें क्योंकि उसके हर प्रस्ताव झूठे हैं। वह झूठ का पिता है। वह अच्छी तरह बोल सकता है ठगने के लिए गा सकता है और एक विजेता की तरह घूमता फिरता है किन्तु वह पराजित हो चुका है। उसका प्रकाश एक पटाखे की तरह है जो थोड़ी देर में बुझ जाता है जबकि प्रभु का प्रकाश हमेशा बना रहता है।

प्रार्थना, जागना एवं उपवास करना

संत पापा ने कहा कि शैतान हमें फंसा सकता है वह हमारे अभिमान, जिज्ञासा एवं हमारी आवश्यकता में हमारा स्पर्श करता है जिसके कारण हम प्रलोभन में पड़ जाते हैं इसलिए यह एक खतरनाक हार है। संत पापा ने सलाह दी कि हम शैतान से सावधान रहें। येसु की सलाह मानते हुए जागते रहें, प्रार्थना एवं उपवास करते रहें।

शैतान के पास न जाएं वह बंधा हुआ पागल कुत्ता के समान है

संत पापा ने कहा कि शैतान के पास इसलिए भी नहीं जाना चाहिए क्योंकि जैसा कि कलीसिया के धर्माचार्य बतलाते हैं वह बंधा हुआ नाराज पागल कुत्ता के समान है जो किसी को भी काट सकता है।

शैतान के साथ बात नहीं करनी चाहिए

संत पापा ने यह भी कहा कि हमें शैतान से वार्तालाप नहीं करनी चाहिए जैसा कि हेवा ने किया और वह पाप में गिर गयी। येसु ने निर्जन प्रदेश में शैतान की बात मानने से इंकार किया था तथा उसका जवाब ईशवचन से दिया था। उसने शैतान को चोट दिया। संत पापा ने कहा कि हमें शैतान से बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह चतुर है और हमें अपने जाल में फंसा सकता है।

ईश्वर की माता के पास शरण खोजना

संत पापा ने कहा कि हमें शैतान से बचने के लिए प्रार्थना और त्याग का सहारा लेना  चाहिए तथा बच्चों की तरह माता मरियम की शरण में आना चाहिए। जब बच्चे डर जाते हैं तब वे अपनी माँ के पास आते हैं उसी हम तरह माता मरियम के पास आयें, वे हमारी रक्षा करेंगी और हमें शैतान के विरूद्ध लड़ने तथा उनसे विजय प्राप्त करने में मदद करेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.