2018-05-05 14:49:00

जर्मन धर्माध्यक्षों से संत पापा: सर्वसम्मति से व्यवस्था की खोज करें


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 मई 2018 (वाटिकन न्यूज़): गैरकाथलिक दम्पतियों के पवित्र परमप्रसाद ग्रहण करने के संबंध में प्रेरितिक प्रस्तवना पर विचार-विमर्श करने हेतु जर्मनी के धर्माध्यक्षों का एक दल वाटिकन की एक सभा में भाग ले रहा है। 

बृहस्पतिवार को वाटिकन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई सभा में धर्माध्यक्षों ने प्रेरितिक दिशानिर्देश पर चर्चा की जिसकी घोषणा फरवरी में की गयी थी। जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने उस समय उन दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी थी जो संभावित रूप से गैर-काथलिक ईसाइयों को पवित्र कम्युनियन प्राप्त करने के लिए अनुमति प्रदान करेगी जो काथलिकों से विवाह किये हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि संत पापा के साथ सभा एक सौहार्द और भाईचारापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। 
वक्तव्य में कहा गया है कि जर्मनी के कुछ धर्माध्यक्षों द्वारा प्रस्ताविक दिशानिर्देश का विरोध किये जाने के कारण वे संत पापा फ्राँसिस द्वारा  रोम बुलाये गये थे। सात धर्माध्यक्षों ने विश्वास एवं धर्म सिद्धांत के लिए बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ, ख्रीस्तीय एकता हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद तथा स्पष्टीकरण के लिए विधान ग्रंथों हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति से अपील की थी। 
बातचीत के दौरान विश्वास के सिद्धांत हेतु परमधर्मपीठीय सचिव महाधर्माध्यक्ष लुईस फ्राँसिसको लादारिया फेरर ने बतलाया कि संत पापा ने जर्मन धर्माध्यक्षों को अंतरधार्मिक वार्ता के प्रति उनके समर्पण के लिए उनकी सराहना की तथा संभवतः सर्वसम्मति से व्यवस्था की खोज करने का आग्रह किया।
वक्तव्य में कहा गया है कि सभा के दौरान कई विन्दुओं पर विचार किया गया। 

विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के कार्यालय में बृहस्पतिवार को हुई सभा में निम्नलिखित धर्माध्यक्ष उपस्थित थे, म्यूनिक के महाधर्माध्यक्ष एवं जर्मनी के काथलिक धर्मा कार्डिनल रेईनहार्ड मार्क्स, कार्डिनल रैनर मरिया वोएल्की, धर्माध्यक्ष फेलिक्स गेन्न, धर्मा, धर्माध्यक्ष रूडोल्फ वोडरहोलजर, धर्माध्यक्ष गेरहर्ड फेईज तथा फादर हान्स लांगेनडोरफर।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.