2018-05-03 16:47:00

पास्टर अब्राहम तोपनो की हत्या, माओवादियों पर शक


भोपाल, बृहस्पतिवार, 3 मई 2018 (ऊकान)˸ झारखंड के कुबासाल गाँव में 2 मई को एक पेंतेकोस्त कलीसिया के पास्टर अब्राहम तोपनो की हत्या बड़ी बेरहमी से कर दी गयी।

46 वर्षीय पास्टर की हत्या की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी हालदा तोपनो ने ऊका समाचार को बतलाया कि वे अपनी गाड़ी से कुछ अतिथियों को छोड़ने के लिए पड़ोस के गाँव गये थे। घर लौटते समय संदिग्ध माओवादियों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और उन्हें मार डाला। उसका मानना है कि माओवादियों ने उन्हें निशाना इसलिए बनाया क्योंकि उन्हें शक था कि वे पुलिस को सूचना देते हैं।

पास्टर के भतीजे अमान ख्रीस्तोकित ने बतलाया कि हत्यारों ने पास्टर के चालक रंगा सिंह मुण्डा को छोड़ दिया। ख्रीस्तोकित ने चालक से मिली जानकारी अनुसार बतलाया कि करीब 25 से अधिक लोग जो मिलिटरी वेश में अपने साथ हथियार लिये हुए थे, निर्जन सड़क पर पास्टर का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने गाड़ी देखा, उसे रोक लिया तथा पास्टर को गाड़ी से बाहर निकाल लिया जबकि चालक की आँखों पर पट्टी बांध दी गयी।

ख्रीस्तोकित ने कहा कि पास्टर का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वे गाँव के सभी लोगों की सहायता किया करते थे।

उसने कहा कि उसका चाचा भारत की पेंतेकोस्त कलीसिया के पास्टर थे वे गाँव में सामाजिक एवं शैक्षणिक परियोजना चलाते थे तथा धर्म के नाम पर किसी तरह का भेदभाव नहीं रखते थे।

यद्यपि झारखण्ड उन राज्यों में से एक है जहां ईसाईयों को हिंदू चरमपंथी समूहों द्वारा परेशानियाँ होती हैं किन्तु सामान्यतः उन्हें माओवादी विद्रोहियों के द्वारा समस्याएँ कम होती हैं जिन्हें आम तौर पर ईसाई मिशनरों के लिए खतरा नहीं माना जाता है।

नक्सलवादी माने जाने वाले माओवाद की शुरूआत 1967 में पश्चिम बंगाल में हुई थी। नक्सलवाद पश्चिम बंगाल के नक्सलबारी गांव में, लेनिनवादी-माओवादी दर्शन से प्रेरित एक किसान आंदोलन की शाखा है।

आंदोलन की शुरूआत एक भूमि जब्त आंदोलन के रूप में हुआ और राष्ट्रीय स्तर पर "जबरन शक्ति" के लिए एक सशस्त्र संघर्ष रूप में विकसित हो गया। यह 1960 के दशक के अंत में अन्य राज्यों में भी फैल गया।

नक्सली अब भारत के 60 जिलों में फैल गये हैं, मुख्य रूप से, वे आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्यों में काम करते हैं। छत्तीसगढ़ संघर्ष का केंद्र माना जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.