2018-05-03 17:04:00

थाईलैंड के धर्माध्यक्षों ने संत पापा से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 मई 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ 3 मई को आशा की एक महान किरण दिखाई पड़ी जब थाईलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षों से सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात, "आद लीमिना" के लिये थाईलैंड के काथलिक धर्माध्यक्ष रोम पधारे हैं।

एशिया के इस देश में कुल 67 मिलियन आबादी में केवल 1 प्रतिशत संख्या ख्रीस्तीयों की है। यहाँ काथलिक कलीसिया शिक्षा के माध्यम से अपनी विशेष भूमिका अदा कर रही है जो 350 स्कूल का संचालन करती तथा जिनमें 150,000 विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत विद्यार्थी बौद्ध धर्म मानने वाले हैं।

थाईलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष मोनसिन्योर लुईस कामनीयर्न सान्तीसुखनीराम ने वाटिकन न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि देश में बौद्ध लोगों के साथ उनका संबंध अच्छा है। उन्होंने थाईलैंड की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वहाँ मुख्य रूप से गरीबी, नशीली पदार्थों से संबंधित परेशानियाँ, सांसारिकता एवं परिवारों का टूटना आदि समस्याएँ हैं।

उन्होंने बतलाया कि वहाँ सांसारिकता का प्रभाव बहुत अधिक है। उनका कहना था कि न केवल यूरोप बल्कि एशिया की स्थिति भी सांसारिकता के प्रभाव से अछूता नहीं है। थाईलैंड के युवाओं के लिए धन सबसे महत्वपूर्ण है। नशीली पदार्थों की समस्या भी वहाँ एक बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके कारण लोग हर रोज जेल जाते हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.