2018-05-02 15:42:00

‘प्लाजा दे मायो’ की माताओं के लिए संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार 2 मई 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने ‘प्लाजा डे मायो’ की माताओं के संगठन की स्थापना के 41 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक ऑडियो संदेश भेजा जिन्होंने अर्जेंटीना में सैन्य तानाशाही के दौरान अपने बच्चों के गायब होने की निंदा की थी।

संत पापा ने संस्था की संस्थापिका एस्थेर बालेस्त्रीनो दे कारेजा की पुत्री अन्ना मरिया कारेजा को अपना संदेश भेजा। पारागुवाय निवासी एस्थेर बालेस्त्रीनो दे कारेजा को 1977 में सैन्य तानाशाही के दौरान पुलिस द्वारा अर्जेंटीना में अपहरण कर लिया गया और वे हमेशा के लिए गायब हो गईं।

संत पापा ने अन्ना मरिया कारेजा को संबोधित कर कहा कि इन दिनों 30 अप्रैल 1977 की याद करते हैं जब ‘प्लाजा डे मायो’ की माताओं के संगठन की स्थापना हुई थी। “मैं आपकी माता को अच्छी तरह से याद करता हूँ वे बहुत ही साहसी और लड़ाकू महिला थीं और उसके साथ कई महिलाओं ने न्याय के लिए लड़ा था, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को खो दिया था। उनका साथ अन्य महिलाओं ने भी दिया जो कई बच्चों के लापता होने की घटना से दुखी थे और न्याय की मांग करने के लिए एकत्रित थे। संत पापा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि उन्हें वैश्विक मान्यता के अलावा ईश्वर ने उन्हें अपने दिल में रखा है। वे जुझारु हैं, उन्होंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी और उन्होंने हमें आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाया।”

संत पापा ने कहा,“मुझे खुशी है कि आप अपनी माँ के कदमों पर चल रही हैं और उन्हें अपने रेडियो कार्यक्रम पर दूसरों को इसके बारे बताती हैं। आज, विशेष रूप से मैं माताओं के लिए प्रार्थना करता हूँ, मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूँ, मैं आपकी मां एस्थेर के लिए और मैं भली इच्छा रखने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रार्थना करता हूँ जो न्याय और भाईचारे की एक परियोजना को आगे ले जाना चाहते हैं।"

ईश्वर आप सभी को आशीर्वाद दें।

संत पापा के संदेश को 30 अप्रैल को "अहोरा वाई सिम्प्र" (अभी और सदा) रेडियो कार्यक्रम के दौरान प्रसारित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.