2018-04-27 11:00:00

उत्तर प्रदेश में ट्रेन और स्कूल वैन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत


नई दिल्ली, शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (ऊका समाचार): उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में रेलगाड़ी और स्कूल वैन की टक्कर में कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई है और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।  

घटनास्थल पर पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्राईवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि दुर्घटना के वक्त स्कूल वैन का चालक कानों में इयर फोन लगाये हुए थे। उन्होंने दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का प्रण किया है।

यह भयावह घटना, गुरुवार प्रातः लगभग साढ़े सात बजे, उस समय हुई जब 25 बच्चों को ले जा रही डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन दूधी बेहपुरवा रेलवे लाइन पार कर रही थी। उसी वक्त गोरखपुर सीवान पैसेंजर ट्रेन वहाँ से गुज़र रही थी।  

आईएएनएस समाचार को भारतीय रेलवे के प्रवक्ता वेद प्रकाश ने बताया कि 13 बच्चों की मौत तत्काल हो गई थी जबकि कम से कम आठ घायलों को 30 किलो मीटर दूर पान्द्राऊना अस्तपाल ले जाया गया है।

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संमवेदना व्यक्त की है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "इस भयानक दुर्घटना के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूँ ... मेरे विचार तथा मेरी प्रार्थनाएँ शोकग्रस्त परिवारों और घायल लोगों के साथ हैं"।

मोदी ने घटना पर अपना गहरा दर्द व्यक्त कर रेलवे और उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

उत्तर पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, कम से कम 25 लोग, जिमनें अधिकांश 10 साल से कम उम्र के बच्चे, दुर्घटना के समय,  स्कूली वैन में मौजूद  थे।

रेलवे मंत्री पियुष गोयल ने स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों को दो लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपया एवं प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.