2018-04-25 15:36:00

संत पापा फ्राँसिस ने इंटर-कोरियाई शिखर सम्मेलन के लिए प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार 25 अप्रैल 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 25 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान वहाँ उपस्थित विश्वासियों और तीर्थयात्रियों से इंटर-कोरियाई शिखर सम्मेलन के लिए प्रार्थना की अपील की।

सत पापा ने कहा,“अगले शुक्रवार, 27 अप्रैल को पानमुन्योम में अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें दोनों कोरियाई नेता, श्री मून जे-इन और श्री किम जोंग यून भाग लेंगे। कोरियाई प्रायद्वीप और पूरी दुनिया में शांति की गारंटी के लिए, यह बैठक एक पारदर्शी वार्तालाप और सुलह और भाईचारे का एक ठोस मार्ग शुरू करने का एक अनुकूल अवसर होगा।”

शांति की इच्छा करने वाले कोरिया के लोगों के प्रति संत पापा फ्राँसिस ने कहा,“कोरियाई लोगों के लिए, जो शांति चाहते हैं, मैं अपनी व्यक्तिगत प्रार्थना और पूरी कलीसिया की निकटता को आश्वस्त करता हूँ। परमधर्मपीठ लोगों के बीच बैठक और दोस्ती के नाम पर बेहतर भविष्य बनाने के लिए सभी उपयोगी और ईमानदार पहलुओं का समर्थन करता और प्रोत्साहित करता है।

संत पापा ने राजनीतिक नेताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा,“ जिन लोगों को प्रत्यक्ष राजनीतिक जिम्मेदारियां हैं, उन्हें मैं शांति के "कारीगर" बनकर आशा के साथ आगे बढ़ने और सभी की भलाई के लिए शुरु किये गये मार्ग में विश्वास के साथ साहसपूर्वक जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।”

संत पापा ने वहाँ उपस्थित विश्वासियों से कहा कि ईश्वर हम सभी का पिता है। शांति के ईश्वर से आइये, हम उत्तर और दक्षिण कोरिया के सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद संत पापा ने ‘हे पिता हमारे’ प्रार्थना की अगुवाई की।








All the contents on this site are copyrighted ©.