2018-04-25 16:54:00

संत पापा फ्राँसिस के साथ कार्डिनल परिषद की बैठक


वाटिकन सिटी, बुधवार 25 अप्रैल 2018 (रेई) : बुधवार 25 अप्रैल को वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक, ग्रेग बर्क ने वाटिकन में संत पापा के सलाहकार कार्डिनल परिषद की 24 वीं सत्र के तीसरे और आखिरी दिन बैठक के बारे पत्रकारों को संक्षिप्त टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि संत पापा के सलाहकार कार्डिनल परिषद के काम का एक बड़ा हिस्सा परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के एक नए प्रेरितिक संविधान के मसौदे को समर्पित किया गया है, जिसे अंतिम अनुमोदन के लिए संत पापा को सौंप दिया जाएगा।

नए संविधान हेतु निम्न विषयों का उल्लेख है संत पापा और स्थानीय कलीसियाओं के लिए कूरिया सेवा, उनकी गतिविधियों के प्रेरितिक चरित्र, राज्य के सचिवालय के तीसरे खंड की स्थापना और कार्य, तथा परमाध्यक्षीय कार्यालय की गतिविधियों के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में सुसमाचार और मिशनरी भावना की घोषणा।

नाबालिगों का संरक्षण

कार्डिनल शॉन ओ. मालली ने कार्डिनलों को कलीसिया में नाबालिगों और कमजोर वयस्कों की रक्षा के लिए किए गए प्रयासों को प्रस्तुत किया। उन्होंने उत्तरजीवी सलाहकार पैनल और नाबालिगों के संरक्षण के लिए परमध्मपीठीय आयोग के बीच हाल की बैठक का भी संदर्भ दिया और दुर्व्यवहार पीड़ितों के अनुभवों को सुनने और उनके कहानियों को शुरुआती बिंदु के रूप में सुनने के महत्व पर बल दिया।

सत्र के अंतिम दिन सभा सुबह और दोपहर तक आयोजित कीजाती है।  परिषद की अगली बैठक 11 से 13 जून तक होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.