2018-04-21 13:12:00

क्यूबा के युवाओं को संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (रेई)˸ "मैं आपको निमंत्रण देता हूँ कि आप निरंतर आगे बढ़ें, आगे देखें, अपनी मातृभूमि से स्नेह रखें, येसु से प्रेम करें एवं माता मरियम आपलोगों का मार्गदर्शन करे।" यह बात सत पापा फ्राँसिस ने क्यूबा के युवाओं को सम्बोधित करते हुए एक विडीयो संदेश में कही।

क्यूबा के हवाना में युवा प्रेरिताई हेतु गठित राष्ट्रीय आयोग के सदस्यों की सभा 20 अप्रैल को आयोजित की गयी थी।  

संत पापा ने वीडियो संदेश में कहा, "प्रिय युवाओ, मैं आपको प्रोत्साहन देता हूँ कि आप येसु के साथ प्रेम करें तथा क्यूबा की कलीसिया की सेवा में आज की परिस्थिति के बीच प्रभु की पुकार से न डरें एवं अपने को ठोस रूप से समर्पित करें।"

उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे अपनी मातृभूमि से प्रेम करें। उदार बनें तथा प्रभु के लिए अपना हृदय खोलें।

आगामी विश्व युवा दिवस की याद करते हुए संत पापा ने कहा कि पनामा में विश्व युवा दिवस तथा नवम्बर 2018 में संतियागो में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस, आज और आने वाले कल की क्यूबा की कलीसिया के निर्माण हेतु अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, "यह जानें कि आप अकेले नहीं हैं तथा हम तभी निर्माण कर सकते हैं जब हम ठोस रूप से एक समुदाय का निर्माण करते हैं जहाँ के हम निवासी हैं।" संत पापा ने कहा कि स्थानीय कलीसियाई समुदाय जहाँ हम अपना जीवन समर्पित करते तथा अपनी बुलाहट को पुष्ट कर सकते हैं।    

संत पापा ने क्यूबा के युवाओं को कुँवारी मरियम को समर्पित किया एवं साहस पूर्वक आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.