2018-04-18 15:13:00

संत पापा ने विंसेन्ट लाम्बर्ट और इवान्स के लिए अपील की


वाटिकन सिटी,बुधवार 18 अप्रैल 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने 18 अप्रैल को बुधवारीय आमसभा के पूर्व इग्लैंड के बीमार बच्चे अल्फी इवान के पिता थोमस से अपने प्रेरितिक आवास संत मार्था में मुलाकात की।

संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों को ध्यान फिर से फ्राँस के विंसेनट लाम्बर्ट, इंगलैंड के नन्हे अल्फी इवान की ओर ले जाते हुए उनके जीवन रक्षा की अपील को पुनः दोहराते हुए कहा कि "जीवन शुरु से लेकर अपने प्राकृतिक अंत तक के एकमात्र स्वामी केवल ईश्वर हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम हर संभव जीवन की रक्षा करें।"

संत पापा ने कहा,“ आइये, हम मौन होकर सभी व्यक्तियों के जीवन विशेष रूप से हमारे दोनों भाइयों के जीवन के सम्मान हेतु प्रार्थना करें।”  

फ्राँस के विंसेनट लाम्बर्ट का मस्तिष्क गंभीर रुप क्षतिग्रस्त है और इंग्लैंड के शिशु अल्फ़ी इवांस जो एक अपर्याप्त प्रजनन रोग से ग्रसित है। ये दोनों रोगी जीवन समर्थन यंत्र पर हैं और उनके परिवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ना पड़ रहा है कि वे आवश्यक बुनियादी चिकित्सा देखभाल प्राप्त करते रहें।

गत रविवार 15 अप्रैल को भी स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ करने से पहले संत पापा ने कुछ बीमार लोगों की याद की एवं उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा, "हम फ्राँस के विंसेनट लाम्बर्ट, इंगलैंड के नन्हे अल्फीय एवान्स के लिए प्रार्थना करें जो लम्बे समय से गंभीर बीमारी की स्थिति में हैं तथा प्राथमिक आवश्यकताओं के लिए चिकित्सा पर निर्भर करते हैं। उनकी स्थिति अत्यन्त नाजूक, दर्द भरी एवं जटिल होती है। हम सभी रोगियों के लिए प्रार्थना करते हैं कि उनकी प्रतिष्ठा का सम्मान हो तथा उनकी स्थिति के अनुसार, परिवार वालों की सहमति एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से जीवन के प्रति सम्मान के साथ उनकी देखभाल की जाए।








All the contents on this site are copyrighted ©.