2018-04-17 16:41:00

कलीसिया को नबी की आवश्यकता


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (रेई)˸ एक सच्चा नबी वह है जो अपने लोगों के लिए विलाप कर सकता है। यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित प्रेरितक आवास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कही।

प्रवचन में संत पापा ने प्रेरित चरित से लिए गये पाठ पर चिंतन किया जहाँ उस घटना का जिक्र किया जिसमें स्तेफन जनता के नेताओं एवं शास्त्रियों को उनकी कठोरता के लिए उन्हें दोषी ठहराते हैं। जनता के नेता एवं शास्त्री हमेशा पवित्र आत्मा का विरोध करते थे तथा अपने पूर्वजों की तरह थे जिन्होंने नबियों पर अत्याचार किया था।  

संत पापा ने कहा कि जिन लोगों का हृदय खुला नहीं था वे स्तेफन को सुनना नहीं चाहते थे और इस्राएल के इतिहास की याद भी करना नहीं चाहते थे।

सत्य बोलने के लिए अत्याचार

संत पापा ने कहा कि जिस तरह उनके पुर्वजों ने नबियों पर अत्याचार किया था ठीक उसी तरह नेता एवं शास्त्री स्तेफन पर टूट पड़े, उन्हें शहर से बाहर निकाल दिया तथा उनपर पत्थरवाह करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "जब नबी सच्चाई को प्रकट करते हैं तथा जब यह हृदय को छू लेता है तभी नबियों के जीवन का अंत हो जाता है।"

एक सच्चा नबी अपने लोगों के लिए रोता है।

संत पापा ने कहा कि कभी-कभी सच्चाई को सुनना आसान नहीं होता। एक सच्चा नबी वह है जो न केवल सच बोलता किन्तु सच्चा के बाहर अपने लोगों के लिए रो सकता है।

उन्होंने येसु की याद दिलाते हुए कहा कि एक ओर उन्होंने बुराई और व्यभिचारी पीढ़ी कहकर उन्हें फटकारा किन्तु दूसरी ओर येरूसालेम के लिए विलाप भी किया।

आशा प्रदान करना

संत पापा ने कहा कि एक सच्चा नबी अपने लोगों के लिए आशा प्रदान करने में सक्षम होता है। वह हृदयों का द्वार खोलता, चंगाई प्रदान करता, ईश प्रजा में सहभागिता की भावना जागृत करता एवं आगे बढ़ने का आदेश दे सकता है। उन्होंने कहा कि नबी जानता है कि कब फटकारना है किन्तु वह आशा का द्वार भी खोल सकता है।

कलीसिया को नबी की आवश्यकता

स्तेफन का स्मरण दिलाते हुए संत पापा ने आरम्भिक कलीसिया के धर्माचार्य का हवाला देते हुए कहा, "शहीदों का रक्त ख्रीस्तीयों के लिए बीज है।"

उन्होंने कहा, "कलीसिया को संतों की आवश्यकता है। वह चाहती है कि हम सभी नबी बनें, आलोचक नहीं।" जो लोग आलोचना करते रहते और कभी खुश नहीं होते हैं वे नबी नहीं हैं। एक नबी प्रार्थना करता है, ईश्वर पर भरोसा रखता, अपने लोगों का ध्यान रखता और जब लोग गलती करते हैं तब विलाप करता है।

संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि कलीसिया में नबी की कभी कमी न हो ताकि यह हमेशा आगे बढ़ सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.