2018-04-12 15:56:00

अल्जीरिया में विमान हादसा के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 12 अप्रैल 18 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने अल्जीरिया में हुए सैनिक विमान हादसा के शिकार लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की।

बीबीसी के अनुसार बुधवार 11 अप्रैल को राजधानी अल्जीयर्स के पास बौफ़ारिक मिलिट्री एयरपोर्ट से प्लेन के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक भीषण विमान हादसा हुआ जिसमें 257 लोग मारे गए हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से अल्जीरिया के महाधर्माध्यक्ष पौल देसफारगेस एस. आई. को एक संदेश प्रेषित कर कहा, "संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार सुबह को बड़े दुःख के साथ अल्जीरिया में विमान दुर्घटना की खबर सुनी। वे उन परिवारों के दर्द के साथ तथा हादसा से प्रभावित एवं पूरी अल्जीरिया के साथ प्रार्थना में सहभागी हैं।"

कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा मृत्यु के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को अनन्त शांति प्रदान करे, घायलों को सांत्वाना दे एवं उन लोगों की सहायता करे जो राहत कार्य में लगे हैं।     

 संत पापा ने समस्त अल्जीरिया वासियों एवं वहाँ की स्थानीय कलीसिया के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हुए, उनपर पवित्र आत्मा की प्रचुर कृपा एवं सर्वोच्च ईश्वर की सांत्वना की याचना की।

चार साल पहले अल्जीरिया में सेना के लोगों और उनके परिवारवालों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 77 लोगों की मौत हुई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.